Last Updated:February 26, 2025, 06:06 ISTMahakumbh Traffic Live Update: प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है. महाकुंभ का आज 45वां दिन है. आज 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही 13 जनवरी…और पढ़ेंट्रैफिक अपडेटहाइलाइट्सप्रयागराज में महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक प्रबंधन सख्तमेला क्षेत्र को नो वेहिकल जोन घोषित किया गयादिल्ली एनसीआर, बिहार, एमपी से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग तैयारप्रयागराज: महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर प्रशासन की ओर से कमर कस ली गई है. महाशिवरात्रि पर्व और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को लेकर मेला प्राधिकरण स्थित ICCC सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. आशीष कुमार गोयल (IAS) और अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानू भास्कर ने की.
घोषित हुआ नो व्हीकल जोन
प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन और रूट प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया गया है. बुधवार की शाम 6:00 बजे से पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत किसी भी वाहन का मेला क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. बाहरी जनपदों और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित रूट के अनुसार पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जाएगा.
जाम से निपटने के लिए बनाए गए पार्किंग
वहीं, वाहनों के आवागमन के लिए व्यवस्था की गई है, जिससे मेला क्षेत्र में अनावश्यक जाम और भीड़ की स्थिति न हो. श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने और मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में अस्थायी मेडिकल कैंप तथा एंबुलेंस सेवाएं तैनात की गई हैं. प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से यातायात नियमों और प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है, जिससे महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके.
दिल्ली एनसीआर रूट की यहां बनी पार्किंग
13 जनवरी से शुरू महाकुंभ में शहर के भीतर प्रवेश करने से पहले गाड़ियों को पार्किंग व्यवस्था पर समुचित रूप से खड़ा कराया जा रहा है. वहीं, इनके लिए पार्किंग को निर्धारित कर दिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर की तरफ से आने वाले निजी वाहन को धूमनगंज पार्किंग और नेहरू पार्किंग में खड़ी कराई जा रही हैं.
वहीं, जो गाड़ियां पहले से आ गई हैं. उनको मेला क्षेत्र के सबसे करीब परेड ग्राउंड सीएमपी डिग्री कॉलेज, हिंदू हॉस्टल और मुस्लिम हॉस्टल में खड़ी कराई गई हैं. ऐसे में शहर के अंदर जाम की हालात उत्पन्न नहीं हो रही है. सभी गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं.
मध्य प्रदेश, बिहार की गाड़ियों की यहां है पार्किंग
मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार की तरफ से आने वाली गाड़ियों को मेला क्षेत्र के अंदर प्रवेश नहीं मिल रहा है. आज सुबह से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से इन गाड़ियों को अरैल घाट के पास स्थित पार्किंग और सरस्वती हाईटेक पार्किंग में खड़ी कराई जा रही हैं. लखनऊ की तरफ से आने वाली गाड़ी बेला, कटिहार में पार्क कराई जा रही हैं. जो फाफामऊ में हैं. वहीं, झूंसी की तरफ से आने वाली गाड़ी को अंदावा के माता मंदिर, झूंसी पार्किंग में खड़ी कराई जा रही हैं.
बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल
इस बैठक में पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, IAS भानु चंद्र गोस्वामी, अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलंची, अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा, आईजी रेंज प्रयागराज, डीआईजी कुंभ, डीएम प्रयागराज, डीसीपी नगर, डीसीपी यमुनानगर, एसपी कुंभ सहित मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 05:55 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ की आखिरी स्नान जारी…जानें महाशिवरात्रि पर क्या है ट्रैफिक अपडेट