गुर्दे शरीर के अहम अंग हैं, जो शरीर से गंदगी को बाहर निकालने, खून को साफ करने का काम करता है. लेकिन जब गुर्दों में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो यह शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द के रूप में प्रकट हो सकता है.
सेहतमंद रहने के लिए किडनी का हेल्दी रहना जरूरी है. ऐसे में यहां हम आपको किडनी डैमेज के कुछ ऐसे लक्षणों को बता रहे हैं, जिन्हें आमतौर लोग मामूली दर्द समझकर नजरअंदाज करते रहते हैं और समय पर डॉक्टर के पास इलाज के लिए नहीं पहुंच पाते हैं.
इसे भी पढ़ें- CT स्कैन से चली गयी 34 साल की महिला की जान, 2 हफ्ते से दांत दर्द से थी परेशान
कमर
किडनी में प्रॉब्लम होने पर सबसे पहले दर्द कमर में महसूस होता है. यह दर्द आमतौर पर पसलियों के नीचे और पीठ के निचले हिस्से में होता है, जहां गुर्दे स्थित होते हैं. अगर गुर्दों में सूजन या किसी प्रकार की खराबी होती है, तो यह दर्द काफी तेज हो सकता है.
साइड्स
किडनी में सूजन या स्टोन की समस्या होने पर दर्द साइड्स में भी महसूस हो सकता है. यह दर्द शरीर के दोनों तरफ की पसलियों के आसपास फैलता है. अगर किडनी में कोई गंभीर समस्या है, तो यह दर्द शरीर के एक से अधिक हिस्सों में भी फैल सकता है.
पेट
किडनी में किसी प्रकार की समस्या के कारण पेट में भी दर्द महसूस हो सकता है. अगर गुर्दे के फंक्शन पर असर पड़ता है या सूजन हो रही हो, तो पेट में तेज दर्द का अनुभव हो सकता है. यह दर्द कभी-कभी गुर्दे के खराब होने का संकेत भी हो सकता है.
अंडकोष
अगर गुर्दे में पथरी हो तो दर्द कभी-कभी अंडकोष या पेल्विक एरिया में फैल सकता है. खासकर जब स्टोन यूरिन ट्रेक्ट के नीचे जाती है, तब यह दर्द गंभीर हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- बच्चे को दूध पिलाने से ब्रेस्ट ढीले होते हैं? गायनेकोलॉजिस्ट ने बताया Breast Sagging का कारण और उपाय
जांघ
गुर्दे में गड़बड़ी का दर्द जांघों तक फैल सकता है. यह दर्द खासतौर पर स्टोन या इंफेक्शन के कारण होता है. अगर गुर्दे में पथरी हो, तो दर्द शरीर के निचले हिस्से तक फैल सकता है, जिसमें जांघ का क्षेत्र भी शामिल हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.