IMLT20: सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट की दुनिया का वो नाम जिसके शोर के लिए न सोशल मीडिया की जरूरत है और न ही प्रचार-प्रसार की. 51 की उम्र में मास्टर ब्लास्टर जब मास्टर्स लीग टूर्नामेंट में उतरे तो मैदान सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठा. यूं तो रोहित का पुल शॉट फेमस है लेकिन सचिन तेंदुलकर के शॉट ने मानों खलबली ही मचा दी. इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर की बल्लेबाजी को फैंस ने निचोड़ लिया.
इंडिया मास्टर्स ने जीता टॉस
इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ इंडिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में सचिन की बैटिंग को देखने के लिए फैंस की होड़ नजर आई. इंग्लैंड मास्टर्स ने पहले बैटिंग करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम के सामने 133 रन का लक्ष्य रख दिया. भारत की तरफ से धवल कुलकर्णी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए.
(@CricCrazyJohns) February 25, 2025
सचिन का पुल शॉट हुआ वायरल
मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की टीम की तरफ से गुरकीरत सिंह और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने उतरे. गुरकीरत ने धमाकेदार शुरुआत दी, दूसरे छोर से फैंस सचिन की बैटिंग का लुत्फ उठा रहे थे. लेकिन सचिन के एक पुल शॉट से सिक्स की चकाचौंध में फैंल मंत्रमुग्ध नजर आए. उन्होंने अपने पुराने अंदाज में बाउंसर को बाउंड्री के बाहर फेंक दिया.
(@ni8hin) February 25, 2025
ये भी पढ़ें… 5 दिन भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं टिका पाकिस्तान… प्रचार-प्रसार सब बर्बाद, फाइनल के बाद चलेगा PCB का हंटर
तेज तर्रार शुरुआत
इंडिया मास्टर्स ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया था. सचिन तेंदुलकर टीम के कप्तान हैं और उन्होंने दूसरे मैच में भी तेज तर्रार शुरुआत की. उन्होंने 21 गेंद में भले ही 34 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन उस एक छक्के ने फैंस का पैसा वसूल कर दिया. पिछले मैच में सचिन का स्ट्रेट ड्राइव देखने को लायक था.