Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 25, 2025, 21:55 ISTPilibhit news today in hindi: मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर लोकेश गंगवार ने बताया कि जांच के बाद इस बात की पुष्टि की जाएगी कि….X
सांकेतिक फोटो.पीलीभीत: आमतौर पर दाल, रोटी और चावल को सबसे हल्का और पेट के लिए अच्छा खाना माना जाता है, लेकिन पीलीभीत के एक परिवार को यही खाना भारी पड़ गया. अगली सुबह पूरे परिवार की तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के बरखेड़ा कस्बे का बताया जा रहा है.
बरखेड़ा के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला एक परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, इलाके के रहने वाले कादिर खान के दोनों भाई (जाहिर और सगीर अहमद) और उनके परिवार के सभी लोगों ने कल अपनी बहन के आने पर साथ में खाना खाया. खाने में दाल, रोटी और चावल बनाए गए थे. पूरे परिवार ने रात में साथ बैठकर खाना खाया. सुबह उठने के बाद से ही परिवार के दस सदस्यों को उल्टी दस्त होने लगे. ग़नीमत रही कि परिवार के एक सदस्य जाहिर अहमद ने दाल नहीं खाई थी. ऐसे में वही अकेले बचे थे जो घर के सभी सदस्यों को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की मानें तो प्रथमदृष्टया यह मामला फूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है. हालांकि, अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
साफ-सफाई का रखें ध्यान
लोकल 18 से बातचीत करते हुए डॉ. अनिल सक्सेना बताते हैं कि कई बार अधपका खाना फूड प्वाइजनिंग का कारण बन जाता है. ऐसे में ध्यान रखना चाहिए कि भोजन को अच्छे से पकाया जाए. इस दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर लोकेश गंगवार ने बताया कि मरीजों का स्वास्थ्य अब स्थिर है. मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत हो रहा है जिसकी पुष्टि जांचों के बाद ही की जा सकेगी.Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 21:55 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत के परिवार ने खाया दाल-चावल, एक को छोड़कर सभी हुए भर्ती