हरभजन से सोशल मीडिया पर भिड़ गया कौन? गाली-गलौज की नौबत, भज्जी ने करवा दी FIR

admin

हरभजन से सोशल मीडिया पर भिड़ गया कौन? गाली-गलौज की नौबत, भज्जी ने करवा दी FIR



Harbhajan Singh: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लुत्फ उठा रहे हैं. हरभजन दुबई में हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका पारा एक यूजर ने हाई कर दिया. भयंकर लड़ाई के बाद हरभजन ने यूजर के खिलाफ FIR करवाने का कदम उठा लिया है. बहस का मुद्दा हिंदी कमेंट्री थी, जिसका विरोध एक्स यूजर ने किया और फिर हरभजन ने खूब खरी-खोटी सुना डाली. अंत में गाली-गलौज की नौबत आने पर भज्जी ने यूजर को अच्छे से रिमांड पर ले लिया है. 
क्या था मामला?
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई और हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,‘इंडिया की जीत का जश्न.’ इस पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने हिंदी कमेंट्री के खिलाफ पोस्ट कर दिया. इस यूजर ने लिखा था, ‘हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत नीले ग्रह पर सबसे घटिया चीजों में से एक हो सकती है.’ इसके रिप्लाई पर भज्जी भड़के और उन्होंने लिखा, ‘वाह अंग्रेज की औलाद, तुम पर शर्म है. अपनी भाषा बोलने और सुनने पर फर्क होना चाहिए.’ हरभजन के इस पोस्ट के बाद मुद्दा तूल पकड़ गया. 
भज्जी ने लगा दी क्लास
हरभजन सिंह ने यूजर के उस पोस्ट को टारगेट किया जिसमें वह अयोध्या के हिंदुओं को गलत बता रहा था. भज्जी ने लिखा, ‘तू किस तरफ का है ? जो हमारे अयोध्या के हिन्दू भाईओ को गलत बोल रहा है. मुझे तेरी दिमागी हालत से ज्यादा तेरे देशद्रोही होने पर शक है.’ अंत में जब यूजर ने हरभजन को गलत-बोला तो उन्होंने कॉल रिकॉर्ड और FIR की बात खोल दी. 
(@harbhajan_singh) February 24, 2025

(@harbhajan_singh) February 25, 2025

अंत में हुई FIR और कॉल रिकॉर्डिंग
यूजर ने हरभजन को टारगेट करते हुए इंजमाम उल हक का एक वीडियो शेयर किया था. भज्जी इंजमाम पर भी भड़के नजर आए. घंटो से चल रही इस लड़ाई के आखिरी ट्वीट में हरभजन ने लिखा, ‘तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है. क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी और FIR करवा दी गई है.’



Source link