सचिन-संगाकारा भी नहीं… विराट कोहली मॉडर्न क्रिकेट के स्पेशल पीस, इंग्लैंड के दिग्गज मुरीद| Hindi News

admin

सचिन-संगाकारा भी नहीं... विराट कोहली मॉडर्न क्रिकेट के स्पेशल पीस, इंग्लैंड के दिग्गज मुरीद| Hindi News



Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली कई दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उनके भविष्य को लेकर भी बातें बनने लगी थी. लेकिन फिर आता है 23 फरवरी जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना था. हमेशा की तरह इस मैच में कोहली जाग गए और सेंचुरी ठोक खलबली मचा डाली. वनडे में उन्हें सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा दर्जा मिल गया है. इंग्लैंड के दिग्गज माइकल एथरटन और हुसैन ने कोहली को वनडे में सर्वकालिक महान बताया.
वनडे में 51 शतक
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने मैच विनिंग सेंचुरी ठोकी. उन्होंने वनडे करियर का 51वां शतक ठोका, आंकड़े को और भी चमत्कारी बना दिया. उनके शानदार रिकॉर्ड से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने इस भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी करार दिया. इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बने.
क्या बोले एथरटन?
एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है. इस मामले में क्रिकेट इतिहास में उनसे बेहतर कोई नहीं है. वनडे में 51 शतक अविश्वसनीय आंकड़ा है.’ इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक हुसैन ने कहा, ‘वह बेजोड़ खिलाड़ी है. आप कह सकते हैं कि वनडे में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी है. आंकड़े इसके गवाह हैं, तेंदुलकर, कुमार और एबी डी विलियर्स सभी महान खिलाड़ी हैं लेकिन वह इन सबसे ऊपर है.’
ये भी पढ़ें… पहले रईस बनों फिर खिलाड़ी बनने की सोचो… नहीं तो अरमान बक्से में हो जाएंगे बंद! कोच की कड़वी हकीकत
सेमीफाइनल में भारत
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने शानदार जीत दर्ज की और अब सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल का टिकट कटाया. 2 मार्च को न्यूजीलैंड और भारत की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें कौन सी टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होती है. इस मैच में भी सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी. 



Source link