Tiranga Controversy ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान 29 साल के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. वह अपने तीन शहरों में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच आयोजित कर रहा है. रावलपिंडी, कराची और लाहौर में टूर्नामेंट के मैच खेले जा रहा हैं. आठ टीमों के इस इवेंट में सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं गई है. उसने सुरक्षा चिंताओं के कारण दुबई में खेलने का फैसला किया. हालांकि, टीम इंडिया भले ही वहां नहीं गई, लेकिन फैंस की कमी लाहौर में भी नहीं है.
लाहौर का वीडियो वायरल
लाहौर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय फैंस के साथ गलत व्यवहार किया गया है. उसे स्टेडियम से बाहर कर दिया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान की जगहंसाई हो रही है. लोग पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों ने इस घटना का विरोध किया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग करके उसकी आलोचना कर रहे हैं.
तिरंगा लेकर पहुंचा स्टेडियम
दरअसल, लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैदान पर टूर्नामेंट का यह पहला मैच था. दोनों टीमों ने मैच में 350 से ज्यादा रन बनाए. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपने नाम किया. इसी मैच के दौरान एक फैन पर लोगों की नजरें गईं. उसके हाथ में तिरंगा था. वह लाहौर में तिरंगा हाथ में लेकर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच देख रहा था.
A Young Guy arrested and beaten inside Lahore stadium for having Indian Flagpic.twitter.com/CciTVz3fGt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 25, 2025
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, फिर भी नहीं मिल रहा सुकून, पैट कमिंस ने टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर
अधिकारियों की शर्मनाक हरकत
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक फैन के हाथ में तिरंगा को देखकर पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी बेकाबू हो गए. वह तुरंत उसके पास पहुंच गए. अधिकारियों ने पहले तो उस फैन को धमकाया और फिर खींच कर स्टेडियम से बाहर ले जाने लगे. यह देखकर सभी हैरान रह गए. एक अधिकारी ने फैन के शर्ट को पकड़ा तो दूसरे ने तिरंगा हाथ में ले लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बवाल मचा हुआ है और लोग पाकिस्तान की थू-थू कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लाहौर में निकला खून तो पाकिस्तान को ही कर दिया बाहर, रचिन रवींद्र ने लिया बदला, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
तिरंगे को लेकर हुआ था विवाद
पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में तिरंगा से इतना डरा हुआ है कि वह पहले भी घटिया हरकतें कर चुका है. उसने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपने मैदान पर तिरंगे को नहीं लगाया था. दरअसल, पाकिस्तान आईसीसी इवेंट का मेजबान है और नियमों के मुताबिक उसे हिस्सा लेने वाले सभी देशों के झंडे को जगह देनी चाहिए थी. पाकिस्तान ने पहले ऐसा नहीं किया था. बाद में जब जगहंसाई हुई तो उसने तिरंगे को जगह दी.
Source link