Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 25, 2025, 08:46 ISTBareilly News: बरेली के क्योलड़िया में एक बारात आई थी. दूल्हा ने स्टेज पर दुल्हन की जगह दोस्त को ही वरमाला पहना दी. इसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. दूल्हे की नशे में ये करतूत देखकर दुल्हन भी आगबबूला …और पढ़ेंबरेली से आया शादी का अजीबो गरीब मामला सामने.हाइलाइट्सदूल्हे ने दोस्त को वरमाला पहनाई, दुल्हन ने शादी से इनकार किया.नशे में धुत दूल्हे की हरकत से दुल्हन स्टेज छोड़कर भागी.पुलिस ने दूल्हे और उसके दोस्तों का शांतिभंग में चालान किया.विकल्प कुदेशिया/बरेली:बरेली से शादी का एक अजीब मामला सामने आया है. विवाह के समय आमतौर पर दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं, लेकिन बरेली जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है. क्योंकि जब शादी करने वाला दूल्हा बिना दुल्हन के खाली हाथ पहुंचा तो सभी लोग असमंजस में पड़ गए. क्योंकि दूल्हे ने भरी महफिल में एक ऐसी हरकत की, जिसे देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.
दरअसल यहां बीते दिन पीलीभीत जिले के बरखेड़ा से क्योलड़िया बारात आई थी. लड़की पक्ष ने बारातियों के स्वागत के लिए धूमधाम से तैयारियां कर रखी थीं. द्वारचार के बाद दूल्हा दुल्हन के जयमाल के लिए स्टेज को सजाया गया. लेकिन दूल्हे की चाल ढाल को देख दुल्हन को पहले ही अजीब लगा. लेकिन उसी दौरान दूल्हा ने स्टेज पर दुल्हन की जगह दोस्त को ही वरमाला पहना दी. इसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. युवक शराब के नशे में धुत था, नशे में मदहोश दूल्हे ने दोस्त के गले में ही वरमाला डाल दी.
दुल्हन ने शादी से किया इंकार दूल्हे की नशे में ये करतूत देखकर दुल्हन भी आगबबूला हो गई और शादी से इनकार करते हुए स्टेज छोड़कर चली गई और दुल्हन के इनकार के बाद परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. दूल्हे का कहना है कि उसे कोलड्रिंक में नशे की गोली खिलाई गई है. पुलिस ने दूल्हे, उसके पिता और उसके 3 दोस्तों का शांतिभंग में चालान किया है.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 08:46 ISThomeuttar-pradeshजयमाला के समय दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, स्टेज छोड़ भाग गई दुल्हन