Babar Azam is a fraud Shoaib Akhtar lashes out at former captain Pakistan out of Champions Trophy | बाबर आजम फ्रॉड है…दिग्गज बॉलर ने पूर्व कप्तान को धो डाला, अपने स्टार की खोल दी पोल

admin

Babar Azam is a fraud Shoaib Akhtar lashes out at former captain Pakistan out of Champions Trophy | बाबर आजम फ्रॉड है...दिग्गज बॉलर ने पूर्व कप्तान को धो डाला, अपने स्टार की खोल दी पोल



Pakistan Crciket Team Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार ने टीम का बंटाधार कर दिया. मेजबान टीम की इस हालत को देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को आड़े हाथों लिया और जमकर आलोचना की. यहां तक कह दिया कि पाकिस्तानी प्रशंसकों ने उन्हें अपना हीरो मानकर बड़ी गलती कर दी.
सबके निशाने पर बाबर आजम
शोएब अख्तर ने बाबर आजम की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्रशंसकों ने गलत खिलाड़ियों को अपना ‘नायक’ चुना है.  रविवार (23 फरवरी) को पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसे छह विकेट से हरा दिया. इसके बाद रावलपिंडी में सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की हार ने उसे पूरी तरह बाहर कर दिया.
सस्ते में आउट हुए थे बाबर
भारत के खिलाफ मैच में बाबर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने हार्दिक पांड्या के हाथों आउट होने से पहले पांच चौकों की मदद से 26 गेंदों पर 23 रन बनाए. अख्तर ने बताया कि विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श बनाकर कद में बढ़े हैं, जबकि उन्होंने बाबर को एक ऐसे खिलाड़ी को देखने के लिए फटकार लगाई जो रक्षात्मक शैली के क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आई बुरी खबर! खतरनाक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, इस बॉलर की हुई एंट्री
विराट का नाम लेकर बाबर को धोया
शोएब अख्तर ने ‘गेम ऑन हैट शो में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के सामने कहा, ”हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं. अब बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर और उन्होंने 100 शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं. बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक टुक (किसी क्रिकेटर का नाम लिए बिना).”
ये भी पढ़ें: अब पड़ेंगे खाने के लाले…भारत से हारकर रसातल में पहुंचा पाकिस्तान, लाज बजाने में जुटा पीसीबी
‘आपने गलत हीरो चुने हैं’
शोएब ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर की आलोचना करते हुए कहा, ”आपने गलत हीरो चुने हैं. आपकी सोच गलत है. आप शुरू से ही फ्रॉड थे. मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात करना भी नहीं चाहूंगा. मैं यह सिर्फ इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे पैसे मिल रहे हैं. यह समय की बर्बादी है. यह गिरावट मैं 2001 से देख रहा हूं. मैंने कप्तानों के साथ काम किया है, जिनकी शख्सियत दिन में तीन बार बदल जाती थी.” पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. यह उसके लिए बस एक औपचारिक मैच रह गया है. वह जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगा.



Source link