Chennai Super Kings IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पूर्व भारतीय स्पिनर श्रीधरन श्रीराम को सहायक गेंदबाजी कोच के रूप में साइन किया है. ड्वेन ब्रावो के कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ने के बाद से यह पद खाली था. श्रीराम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ स्पिन सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. वह कुछ सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाजी और स्पिन कोच रह चुके हैं. चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम उनका घरेलू मैदान है.
दिग्गजों के साथ करेंगे काम
सीएसके ने इस साइनिंग की घोषणा करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “चेपॉक की पटरियों से ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कोचिंग कार्यकाल के एक भरे हुए पोर्टफोलियो तक लाए गए, वह (श्रीराम) गर्व के साथ इस नई यात्रा पर निकले हैं.” चेन्नई के पास दिग्गज क्रिकेटरों से भरा एक सपोर्ट स्टाफ है. इसमें गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस, मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी हैं.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 24, 2025
ये भी पढ़ें: India vs New Zealand: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी? चोट पर आया बड़ा अपडेट
श्रीराम का करियर
श्रीराम एक बाएं हाथ के स्पिनर और उपयोगी बल्लेबाज रहे हैं. वह भारत के लिए आठ एकदिवसीय मैचों में खेलने से पहले 133 प्रथम श्रेणी मैच और 147 लिस्ट-ए खेल खेले. श्रीराम ने 2016 में कोचिंग में कदम रखा. वह कमेंट्री में भी हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने कई साल तक क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका भी निभाई है.
ये भी पढ़ें: किंग तो विराट कोहली हैं, बाबर आजम नहीं…पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान के बयान ने मचाई सनसनी
मुंबई के खिलाफ सीएसके का पहला मैच
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही थी और एमएस धोनी के पीली जर्सी में संभावित अंतिम सत्र में सुधार करने के लिए उत्सुक होगी. सीएसके ने अपनी टीम और सेटअप में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. फ्रेंचाइजी ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. गेंदबाजी विभाग में खलील अहमद और नूर अहमद जैसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं. डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन और सैम करन टीम में वापस आए हैं. राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर जैसे उपयोगी खिलाड़ी भी टीम में आए हैं. सीएसके अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत रविवार (23 मार्च) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.