Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 24, 2025, 23:36 ISTAMU News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ब्रह्मांड के रहस्यों से पर्दा उठाने का काम कर रहा है…ब्रह्मांड के रहस्य से उठेगा पर्दा,एएमयू कर रहा इस प्रोजेक्ट पर कामअलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ब्रह्मांड के रहस्यों से पर्दा उठाने का काम कर रहा है. स्विटजरलैंड के जिनेवा में महामशीन के जरिये ब्रह्मांड के रहस्यों से पर्दा उठाया जा रहा है. इसमें ब्रह्मांड के निर्माण में शामिल बेहद सूक्ष्म कण म्यूऑन की प्रकृति, गति और उनके असर का अध्ययन किया जा रहा है. एएमयू के भौतिक विज्ञानी भी इसमें लगे हैं. म्यूऑन एक इलेक्ट्रॉन से 200 गुना भारी होता है. इसकी गति प्रकाश की गति के बराबर होती है. अध्ययन में ज्यादा वक्त लग रहा है इसीलिए केंद्र सरकार से इस प्राेजेक्ट को वर्ष 2035 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इससे युवा विज्ञानियों में उत्साह बढ़ गया है. एएमयू को इसके लिए 5.4 करोड़ रुपये का अनुदान भी दिया गया है.
जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर मोहसिन खान ने बताया कि म्यूऑन की खोज के लिए जिनेवा में महामशीन के पास ही एलिश प्रोजेक्ट के तहत एक साढ़े तीन मंजिला ऊंचाई का म्यूऑन स्पेक्ट्रोस्कोप बनाया गया है.इस स्पेक्ट्रोस्कोप के लिए बनाए गए पांच डिटेक्टरों में से एक डिटेक्टर को एएमयू ने ही बनाया है. इससे मिलने वाले डाटा का अध्ययन भी एएमयू में ही होता है. अध्ययन के बाद इसकी रिपोर्ट सर्न कंपनी को जिनेवा भेजी जाती है.
प्रोफेसर मोहसिन खान ने कहा कि इस डिटेक्टर की मरम्मत एएमयू के भौतिक विज्ञान विभाग के और मेरे सहयोगी दानिश आजमी अपनी 5 सदस्य टीम के साथ करते हैं. हमारा अक्सर जिनेवा आना-जाना बना रहता है. उन्होंने बताया कि अभी म्यूऑन की प्रकृति और उसकी गति का अध्ययन हो रहा है. इसकी गति प्रकाश के बराबर यानी बहुत तेज है, इसलिए अध्ययन में समय लग रहा है. इससे क्या-क्या और पता चलेगा यह अभी कहा नहीं जा सकता है लेकिन, यह मानवता के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
मोहसिन खान ने कहा कि 1996 से एएमयू म्यूऑन कणों का अध्ययन कर रहा है. 2008 से म्यूऑन कणों के अध्ययन के लिए जिनेवा में अध्ययन शुरू हुआ. प्रकृति में मौजूद बेहद सूक्ष्म कणों में से एक म्यूऑन है. इसका अध्ययन जारी है. इसमें अभी और वक्त लगेगा. यह बहुत धैर्य और मेहनत का प्रोजेक्ट है. इसकी खोज पूरी होने के बाद पूरी दुनिया ब्रह्मांड के बारे में बहुत कुछ जान सकेगी.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :February 24, 2025, 23:36 ISThomeuttar-pradeshब्रह्मांड के रहस्य से उठेगा पर्दा, एएमयू इस प्रोजेक्ट पर कर रहा है काम