NZ vs BAN: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का शोर ठंडा नहीं हुआ कि न्यूजीलैंड ने भी बिगुल बजा दिया है. कीवी टीम भी टूर्नामेंट में जीत के रथ पर सवार नजर आ रही है. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. जीत के नायक 25 साल के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र रहे जिन्होंने मैच विनिंग सेंचुरी ठोकी. कीवी टीम टीम की जीत से पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी हैं.
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कीवी टीम के स्टार गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल ने अपनी बॉलिंग से बांग्लादेश के परखच्चे उड़ा दिए. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. विलियम ओ रूर्के ने 2 जबकि जेमिंसन और मैट हैनरी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
शांतो की मेहनत बेकार
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने एक छोर संभाले रखा था. दूसरे छोर से बांग्लादेश टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. शांतो ने 77 रन की शानदार पारी खेली. एक समय पर जाकिर अली ने भी पैर जमाया लेकिन 45 के स्कोर पर बदकिस्मती के चलते रन आउट ही हो गए. जैसे-तैसे बांग्लादेशी टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 236 रन का मामूली सा लक्ष्य रखा.
ये भी पढ़ें… अब बदलेगा कप्तान या कोच की होगी छुट्टी… पाकिस्तान में हार के बाद मची खलबली, फैंस में फैली नफरत की आग
रचिन रवींद्र ने उधेड़ी बखिया
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र हमेशा की तरह आईसीसी इवेंट में एक बार फिर चमके. पाकिस्तान के खिलाफ इंजरी के चलते उन्हें बाहर रखा गया था, लेकिन अब बांग्लादेश की बखिया उधेड़ते नजर आए. रचिन रवींद्र ने 105 गेंद में 112 रन की पारी खेल मुकाबले को एकतरफा बना दिया. उनकी पारी में 12 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. टॉम लाथम ने भी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और जीत को आसान बना दिया. कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 2 मार्च को भारत को टक्कर देने के लिए तैयार है.