Abhishek Sharma got Gurumantra from Wasim Akram Before IPL former captain praised him | IPL से पहले अभिषेक शर्मा को वसीम अकरम से मिला ‘गुरुमंत्र’, पूर्व कप्तान ने तारीफ में पढ़े कसीदे

admin

Abhishek Sharma got Gurumantra from Wasim Akram Before IPL former captain praised him | IPL से पहले अभिषेक शर्मा को वसीम अकरम से मिला 'गुरुमंत्र', पूर्व कप्तान ने तारीफ में पढ़े कसीदे



Abhishek Sharma Wasim Akram: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान अभिषेक शर्मा को दिग्गज वसीम अकरम से मिलने का मौका मिला. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभिषेक, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मैच देखने पहुंचे थे. उनके अलावा आईसीसी के चेयरमैन जय शाह और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी वहां मौजूद थे.
कमेंट्री के लिए दुबई में थे अकरम
इस बीच, वसीम अकरम दिग्गजों से सजे कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. उनके अलावा कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर, एरॉन फिंच, मैथ्यू हेडन, रमीज राजा, माइकल एथर्टन, म्पुमेलेलो मबांग्वा, कास नायडू, साइमन डूल और अन्य दिग्गज मौजूद थे. भारत ने इस मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया.
ये भी पढ़ें: बुद्धिहीन और नासमझ…भारत से हार के बाद बरस पड़े शोएब अख्तर, पाकिस्तान में रोहित-विराट-गिल जैसा कोई नहीं
अकरम ने अभिषेक से क्या कहा?
पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अकरम ने अभिषेक की फरवरी की शुरुआत में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ उनके शतक के लिए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कुछ बहुमूल्य सलाह अभिषेक को दिए. अकरम ने युवा बल्लेबाज को ध्यान केंद्रित रहने और भविष्य के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. अकरम ने कहा, ”शानदार पारी, मैंने इसे देखा. इसे जारी रखो. यह तो बस शुरुआत है. आपको अभी लंबा सफर तय करना है. ध्यान केंद्रित रखो और प्रदर्शन करते रहो. शुभकामनाएं.”
 
 
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) February 24, 2025
 
ये भी पढ़ें: मैदान पर ही हिसाब लगाने लगे थे अक्षर पटेल, पाकिस्तान के खिलाफ सता रहा था इस बात का डर
अभिषेक शर्मा ने अपनी छाप छोड़ी
अभिषेक शर्मा ने मुंबई में सनसनीखेज प्रदर्शन किया था. उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में भारत का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक जड़ा. बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर अंग्रेजी गेंदबाजों को ध्वस्त कर रहे थे. जुलाई 2024 में 24 वर्षीय ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक बनाया था. अभिषेक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई थी. आईपीएल के अगले सीजन में उनसे एक बार फिर बेहतरीन बैटिंग की उम्मीद है.



Source link