पंत-राहुल और हार्दिक नहीं… रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

admin

पंत-राहुल और हार्दिक नहीं... रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी



ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ट्रॉफी से ज्यादा दूर नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा की वाहवाही चारो तरफ है. लेकिन अब हिटमैन अपने करियर के किनारे पर हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट भविष्य के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी है. पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ ने फ्यूचर कैप्टन की भविष्यवाणी कर दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने शुभमन गिल के स्ट्रोक्स और तकनीक के मुरीद नजर आए. उन्होंने भी बांगड़ की बात का सपोर्ट किया.
गिल की शानदार बैटिंग
शुभमन गिल ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट की जीत में 46 रन बनाए. इससे पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमा चुके थे. बांगड़ ने ‘जियोहॉटस्टार’ से कहा, ‘साफ तौर पर वह आने वाले वर्षों में भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी नींव वाकई बहुत मजबूत है और इसमें वनडे में लगभग ढाई साल के प्रदर्शन का आत्मविश्वास भी शामिल है. एकदिवसीय क्रिकेट में वह अद्भुत रहे हैं. उसकी टाइमिंग इतनी शानदार है.’
सिद्दू ने भी की तारीफ
सिद्धू ने गिल की भी तारीफ़ की जो 50 ओवर के प्रारूप में शानदार फॉर्म में हैं. सिद्धू ने कहा, ‘देखिए बरगद के पेड़ के नीचे कुछ भी नहीं उगता और भारतीय क्रिकेट का बरगद के पेड़ मूल रूप से रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. लेकिन जब आप शुभमन गिल को देखते हैं तो यह खिलाड़ी उस बरगद के पेड़ की छाया से उभरकर परिपक्व हो गया है.’
ये भी पढ़ें… IPL से पहले अभिषेक शर्मा को वसीम अकरम से मिला ‘गुरुमंत्र’, पूर्व कप्तान ने तारीफ में पढ़े कसीदे
रेस में राहुल-पंत
कप्तान की रेस में केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी हैं. केएल राहुल मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा हैं. लेकिन ऋषभ पंत को फिलहाल मौका नहीं मिला है. वहीं, हार्दिक पांड्या भी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं. लेकिन टी20 में उन्हें दरकिनार कर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया था. वहीं, हार्दिक की जगह शुभमन गिल को उपकप्तानी दी गई थी. ऐसे में गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. 



Source link