Shoaib Akhtar India vs Pakistan: भारत के खिलाफ हार के बाद से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. फैंस मायूस और पूर्व क्रिकेटर गुस्से में हैं. मोहम्मद रिजवान की टीम आलोचकों के निशाने पर है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो यहां तक कह दिया कि टीम को पता ही नहीं कि क्या करना है. किसी को कुछ मालूम नहीं है. टीम बिना किसी स्पष्ट दिशा के टूर्नामेंट में उतरी है. अख्तर के इस बयान ने पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल ला दिया है.
हार से निराश नहीं शोएब?
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले दोनों मैच हार गया है जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है. उसे टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया था. दूसरे मैच में उसे दुबई में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ”भारत से हार के बाद बिल्कुल भी निराश नहीं हूं क्योंकि मैं जानता था कि क्या होने वाला है.”
ये भी पढ़ें: अनहोनी को होनी में पड़ेगा बदलना, सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान? समझिए पूरा गणित
अख्तर ने टीम प्रबंधन को लपेटा
अख्तर ने कहा, “आप पांच गेंदबाजों का चयन नहीं कर सकते. पूरी दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है, आप दो ऑलराउंडरों के साथ जाते हैं. कोई बुद्धिहीन और नासमझ टीम प्रबंधन ही ऐसा कर सकता है.” इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आरोप लगाया कि ऐसी टीम का चयन किया गया है जिसमें बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए जरूरी क्षमता और समझ की कमी है. उन्होंने कहा, ”मैं वास्तव में बहुत निराश हूं. हम खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकते क्योंकि खिलाड़ी भी टीम प्रबंधन की तरह अनभिज्ञ हैं. वे नहीं जानते कि क्या करना है.”
टीम की क्षमता पर सवाल
अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मंशा और क्षमता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ”इरादा एक अलग बात है, उनके पास रोहित, विराट और शुभमन जैसा कौशल नहीं है. न तो खिलाड़ियों को कुछ पता है, ना ही प्रबंधन को. वे बिना किसी स्पष्ट दिशा के खेलने चले गए हैं. कोई नहीं जानता कि उन्हें क्या करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘दुनिया कह रही थी वो…’, विराट कोहली के शतक से मोहम्मद रिजवान हैरान, यूं छलका दर्द
100 शतक लगाएंगे विराट: अख्तर
कोहली के शतक की अख्तर ने तारीफ की. विराट ने अपने वनडे करियर का 51वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82वां शतक लगाया. अख्तर ने भारतीय स्टार को बधाई देते हुए कहा, ”जब आप विराट को बताएंगे कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, तो वह तैयार होकर आएंगे और फिर शतक बनाएंगे. उन्हें सलाम. वह एक सुपरस्टार और वर्तमान समय के महान खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि वह 100 शतक बनाएंगे.”