अयोध्या में श्रद्धालुओं का महाकुंभ… भीड़ देख अधिकारियों के छूट रहे पसीने

admin

अयोध्या में श्रद्धालुओं का महाकुंभ... भीड़ देख अधिकारियों के छूट रहे पसीने

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 24, 2025, 16:34 ISTAyodhya News : पिछले 44 दिनों में प्रयागराज महाकुंभ से 2 करोड़ श्रद्धालुओं को भीड़ अयोध्या पहुंची है. उन्हें रामलला और हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए करीब 2 से 5 किलोमीटर लंबी लाईन लगानी पड़ रही है. साथ ही 5 से 8 किलोमीटर…और पढ़ेंX

अयोध्या हाइलाइट्सअयोध्या में 44 दिनों में 2 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे.श्रद्धालुओं को 2-5 किमी लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है.26 फरवरी तक महाकुंभ की भीड़ अयोध्या में रहेगी.अयोध्या : भगवान राम की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. लगातार महाकुंभ से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. पिछले 44 दिनों में प्रयागराज महाकुंभ से 2 करोड़ श्रद्धालुओं को भीड़ अयोध्या पहुंची है. हाल यह है कि अभी भी अयोध्या में रोज 8 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. उन्हें रामलला और हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए करीब 2 से 5 किलोमीटर लंबी लाईन लगानी पड़ रही है. साथ ही 5 से 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक महाकुंभ की भीड़ रहेगी. इसके बाद अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला आ रहा है.

प्रशासनिक व्यवस्थाओं की अगर बात करें तो अयोध्या में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रशासन भी तैयार है. अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु आसानी से दर्शन पूजन कर सकें इसके लिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं को फ्री लॉकर और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जा रही है. अयोध्या जिला प्रशासन भी श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम है. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है. खुद आईजी रेंज अयोध्या और एसएसपी अयोध्या ग्राउंड पर उतरकर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. प्रत्येक श्रद्धालु राम मंदिर और अयोध्या के पौराणिक मठ मंदिर में दर्शन पूजन कर सकुशल अपने गंतव्य को रवाना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :February 24, 2025, 16:34 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या में श्रद्धालुओं का महाकुंभ… भीड़ देख अधिकारियों के छूट रहे पसीने

Source link