taking health advice from AI to save doctor fees Understand these things otherwise you have to pay a huge bill | डॉक्टर की फीस बचाने के लिए AI से ले रहे हेल्थ एडवाइस? इन चीजों को समझ लें, फटेगा लंबा बिल

admin

taking health advice from AI to save doctor fees Understand these things otherwise you have to pay a huge bill | डॉक्टर की फीस बचाने के लिए AI से ले रहे हेल्थ एडवाइस? इन चीजों को समझ लें, फटेगा लंबा बिल



आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक तेजी से हमारी जिंदगी का हिस्सा बन रही है, और इसका उपयोग स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए भी बढ़ रहा है. ChatGPT जैसे जनरेटिव AI अब लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के जवाब देने में मदद कर रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह लेने में सावधानी बरतना जरूरी है.
ChatGPT जो मुफ्त में सही जवाब देने का दावा करता है, हमेशा सही जानकारी नहीं देता है. इसके अलावा, स्वास्थ्य से जुड़े सवालों का जवाब AI से लेना रिस्की हो सकता है, खासकर जब सवाल सीरियस हेल्थ कंडीशन से जुड़े हो. 
इसे भी पढ़ें- फोन से बढ़ रहा प्राइवेट पार्ट में इन बीमारियों का खतरा, डॉक्टर ने साफ शब्दों में दी ये सलाह
एआई नॉलेज जरूरी
2024 के जून महीने में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में अधिक लोग हेल्थ एडवाइस के लिए ChatGPT का उपयोग कर रहे हैं. इस स्टडी के परिणाम से पता चलता है कि जनरेटिव AI को सेफ तरीके से इस्तेमाल करने के लिए लोगों को ‘AI हेल्थ लिट्रेसी’ की आवश्यकता है.
इंग्लिश नहीं जानने वाले कर रहे ज्यादा यूज स्टडी के मुताबिक चैट जीपीटी से हेल्थ एडवाइस सबसे ज्यादा ऐसे लोग ले रहे हैं, जो हेल्थ कंडीशन के बारे में बहुत कम जानकारी रखते हैं या जिन्हें इंग्लिश कम आती है.  
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
सबसे सामान्य सवाल जो लोग ChatGPT से पूछते हैं, वे हेल्थ कंडीशन, लक्षणों, और मेडिकल टर्म्स को लेकर होते हैं. हालांकि, आधे से अधिक लोग ऐसे सवाल पूछते हैं, जिनका जवाब हेल्थ एक्सपर्ट से लेना चाहिए, जो कि जोखिम भरा हो सकता है. 
AI हेल्थ एजुकेशन की जरूरत
AI तकनीक का उपयोग स्वास्थ्य में लाभकारी हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें हेल्थ केयर सर्विस पर्याप्त नहीं मिल पाती है. हालांकि, जब लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पूछते हैं, तो AI को इस मामले में केवल एक संदर्भ के रूप में देखा जाना चाहिए, न कि अंतिम सलाह के रूप में. यह विशेष रूप से तब और भी अहम होता है जब किसी व्यक्ति को यह तय करना हो कि उसे अस्पताल जाना चाहिए या नहीं.
इसे भी पढ़ें- 100 साल तक जिंदा रहने का सपना पूरा करेंगे ये 6 फूड्स, लंबी उम्र के लिए आज से डाइट में कर लें शामिल 
(PTI)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link