Mohammad Rizwan Virat Kohli: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद पूरा पाकिस्तान सदमे में है. फैंस रो रहे हैं और क्रिकेट एक्सपर्ट अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. विराट कोहली के शतक की मदद टीम इंडिया को 6 विकेट से शानदार जीत मिली. दो मैचों में भारत की ये दूसरी जीत है और उसका सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का हो गया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम अगर-मगर के चक्कर में फंस गई है. अब उसे दूसरी टीमों की नतीजों पर निर्भर रहना है.
रिजवान का छलका दर्द
भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का दर्द सामने आया है. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके खिलाड़ी लगातार एक जैसी गलती दोहरा रहे हैं और स्वीकार किया है कि यहां भारत से मिली हार के बाद उनकी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान लगभग खत्म हो गया है. भारत से पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया था. ग्रुप ए में उसका आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश से होगा.
हमारा सफर समाप्त हो गया: रिजवान
रिजवान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ”हमारा सफर लगभग समाप्त हो चुका है. अब हमें अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। एक कप्तान के रूप में मुझे इस तरह की स्थिति पसंद नहीं है. हमें अपनी किस्मत खुद लिखनी चाहिए थी.”
ये भी पढ़ें: अनहोनी को होनी में पड़ेगा बदलना, सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान? समझिए पूरा गणित
विराट की जमकर तारीफ
रिजवान ने भारत की जीत का श्रेय विराट कोहली को दिया जिन्होंने वनडे में 51वां और पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक लगाया, उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की. रिजवान ने कहा, ”उन्होंने जितनी कड़ी मेहनत की उससे मैं हैरान हूं. दुनिया कह रही है कि वह फॉर्म में नहीं है लेकिन इतने बड़े मैच में उन्होंने सहजता से रन बनाए. हमने उन्हें आउट करने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए.”
ये भी पढ़ें: India vs New Zealand: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी? चोट पर आया बड़ा अपडेट
रिजवान ने मानी टीम की गलती
रिजवान ने कहा, ”जहां तक मैच का सवाल है तो निश्चित तौर पर हम निराश हैं. हमने तीनों विभाग में गलतियां की. हम बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने में असफल रहे.” पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था. रिजवान ने कहा कि उनकी टीम गलतियों से सबक नहीं ले पाई है. उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो हम लगातार वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो हमने पिछले मैचों में की थी. हमने अपनी तरफ से प्रयास किए लेकिन मुझे लगता है कि वह पर्याप्त नहीं थे क्योंकि भारतीय टीम ने हमसे बेहतर प्रयास किए.”