विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और जब भी कोई विरोधी खिलाड़ी उन पर अपनी आखें उठाता है, तो वह मुहंतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में विराट कोहली का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जो करोड़ों फैंस का दिल जीत लेगी. दरअसल, विराट कोहली इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के जूतों के फीते बांधते हुए नजर आए.
विराट के इस अंदाज ने जीता करोड़ों फैंस का दिल
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान पूरी दुनिया के सामने बेहतरीन स्पोर्ट्समैनशिप का उदाहरण पेश किया है. विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने पाकिस्तान के 22 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के जूतों के फीते बिना किसी संकोच के बांध दिए. विराट कोहली के इस अंदाज ने भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोगों को भी अपना मुरीद बना लिया है. विराट कोहली अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं.
(@iammalickzayd) February 23, 2025
(@Cricket_World45) February 23, 2025
(@Da_sarmast) February 23, 2025
(@iamAhmadhaseeb) February 23, 2025
(@_FaridKhan) February 23, 2025
दुनियाभर में जमकर हो रही ‘किंग कोहली’ की तारीफ
मैच के दौरान नसीम शाह ने विराट कोहली से अपने जूतों के फीते बांधने का अनुरोध किया. विराट कोहली ने भी शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए नसीम शाह के जूते के फीते बांधे. विराट कोहली ने बहुत विनम्रता और शालीनता दिखाई और अपने हाव-भाव से सभी का दिल जीत लिया. मजे की बात ये रही कि विराट कोहली ने ही कैच लपकते हुए नसीम शाह की पारी का अंत किया था. विराट कोहली ने नसीम शाह (14) की पारी का अंत करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा. 47वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने नसीम शाह को एक फुलिश गेंद फेंकी. नसीम शाह ने गेंद को विराट कोहली की ओर मारा, जिन्होंने शानदार रनिंग कैच लपका.
विराट कोहली ने शतक लगाकर भारत को दिलाई जीत
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका और भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. विराट कोहली ने 90.09 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 7 चौके लगाए. विराट कोहली को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 241 रनों के स्कोर के जवाब में 42.3 ओवर में ही 244 रन बनाकर मैच जीत लिया.