पेंशन से हैं परेशान! तो उठाएं दस्तावेज पहुंचें इस जगह, होगा पेंशन से संबंधित सभी समस्याओं का निदान, जानें जगह और डेट

admin

चावल के बहाने पाकिस्तान-बांग्लादेश में पक रही नई खिचड़ी, जंग व बेइज्जती तक भूल

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 24, 2025, 09:25 ISTजिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने लोकल 18 को बताया कि यह कैंप विशेष रूप से उन लोगों के लिए बेहतर होगा जो वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांगजन पेंशन योजना के पात्र है लेकिन उन्हें किन्हीं कारणों से पेंशन नहीं मि…और पढ़ेंLocal 18 Basti बस्ती: पेंशन की परेशानियों से जूझ रहे महिलाओं और पुरुषों को एक बड़ा अवसर मिलने वाला है. अब पेंशन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिले पर जाकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके लिए विकास खण्डों और नगर पंचायतों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है, जहां आवेदक अपनी पेंशन की स्थिति की जांच कर सकते हैं और समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं.

पेंशन की समस्याओं का होगा निपटारा

जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने लोकल 18 को बताया कि यह कैंप विशेष रूप से उन लोगों के लिए बेहतर होगा जो वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांगजन पेंशन योजना के पात्र है, लेकिन उन्हें किन्हीं कारणों से पेंशन नहीं मिल रहा. इन कैंपों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर इसका लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत भी यह कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी लाभार्थी अपनी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकें. जो पेंशन के पात्र हैं और उन्हें उनको पेंशन नहीं मिल रहा, किसी कारणों से रुक गया है, तो आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर आप इस कैंप में जाकर समस्या का समाधान करवा सकते हैं.

कहां और कब लगेगा कैंप 

पेंशन की समस्याओं के निदान के लिए 24 फरवरी को बनकटी, कप्तानगंज, दुबौलिया, नगर पंचायत नगरबाजार, 25 फरवरी बहादुरपुर, परसरामपुर, गौर, नगर पंचायत मुण्डेरवा, 27 फरवरी विक्रमजोत, रूधौली, नगर पंचायत बभनान व बनकटी, 28 फरवरी रामनगर, सल्टौआ गोपालपुर, नगर पंचायत गनेशपुर, गायघाट एवं कप्तानगंज, 03 मार्च कुदरहा, हर्रैया, नगर पंचायत भानपुर, नगरपालिका बस्ती और 04 मार्च साऊघाट, बस्ती सदर, नगर पंचायत रूधौली, हर्रैया लगाया जाएगा. सभी कैंप सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे.
Location :Basti,Basti,Uttar PradeshFirst Published :February 24, 2025, 09:25 ISThomeuttar-pradeshपेंशन से हैं परेशान! तो यहां होगा पेंशन से संबंधित सभी समस्याओं का निदान

Source link