IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ‘महाजंग’ में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटा दी. टीम इंडिया की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली है. वहीं, पाकिस्तान का भारत से हारने के साथ ही सेमीफाइनल में जाने का सपना चूर-चूर होता नजर आ रहा है. लगातार दो हार के साथ उसके टॉप-4 के लिए क्वालीफाई करने की संभावना न के बराबर है. भारत से मिली हार के लिए पाकिस्तान के एक या दो नहीं, बल्कि कई खिलाड़ी जिम्मेदार हैं. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन के बारे में, जिन्होंने पाकिस्तान की हार की कब्र खोद ली.
ओपनर्स ने किया बंटाधार
पाकिस्तान के ओपनर्स ने इस मुकाबले में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. खासकर बाबर आजम. बाबर आजम से पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, वह अब तक तो नहीं कर पाए हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में बाबर सिर्फ 23 रन ही जोड़ सके. उन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. वहीं, फखर जमान की जगह टीम में शामिल किए गए इमाम उल हक मौके को भुना नहीं पाए और 10 रन बनाकर चलते बने.
कप्तान की धीमी पारी पड़ी भारी
पाकिस्तान को इस मैच में अपने कप्तान मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी का भी खामियाजा भुगतना पड़ा. रिजवान ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 59.74 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 46 रन ही बनाए. उनकी पारी में 3 चौके शामिल थे. इतनी गेंदों में रिजवान अगर 90 या 100 रन बना देते तो मैच का नतीजा उनके फेवर में जा सकता था.
नसीम-हारिस की घटिया बॉलिंग
टीम के विकेट-टेकिंग बॉलर्स नसीम शाह और हारिस रऊफ से घटिया प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने पाकिस्तान को हार की ओर धकेल दिया. इन दोनों ही गेंदबाजों को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. नसीम और हारिस भारतीय बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए. खासकर विराट कोहली ने हारिस रऊफ की गेंदों पर जमकर रन लूटे. विराट ने अपनी 100 रनों की पारी में 36 रन हारिस रऊफ की 23 गेंदों का सामना करते हुए बनाए. नसीम ने 8 ओवर में 37 तो हारिस ने 7 ओवर में 52 रन लुटाए.