Virat Kohli created history broke Mohammad Azharuddin record Most catches as fielder for India in ODIs | विराट ने रचा इतिहास…कोहली ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे में बन गए ‘नंबर-1’

admin

Virat Kohli created history broke Mohammad Azharuddin record Most catches as fielder for India in ODIs | विराट ने रचा इतिहास...कोहली ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे में बन गए 'नंबर-1'



Most catches as fielder for India in ODIs: भारत के सुपरस्टार विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मशहूर हैं. अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले फील्डर बन गए हैं. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
दिग्गजों से आगे विराट
कोहली ने 157वां कैच लेते ही अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली के नाम अब कुल 158 कैच हैं. लिस्ट में उनके बाद भारतीय मोहम्मद अजहरुद्दीन (156), सचिन तेंदुलकर (140), राहुल द्रविड़ (124) और सुरेश रैना (102) हैं.
अब सिर्फ जयवर्धने और पोंटिंग से पीछे
विराट अब बतौर फील्डर वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (218) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (160) से ही पीछे है. विराट ने इस मैच में दो कैच लिए और इस तरह उनका आंकड़ा 158 तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दुबई में छा गए जसप्रीत बुमराह, ICC ने एक साथ दिए 4 अवॉर्ड्स
नसीम और खुशदिल का लिया कैच
कोहली ने पाकिस्तान की पारी के 47वें ओवर में नसीम शाह का कैच लेकर यह रिकॉर्ड तोड़ा. नसीम शाह ने कुलदीप यादव की गेंद को लॉन्ग ऑन की मारा. वह गलती से इस शॉट को खेल बैठे, लेकिन विराट ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने एक बेहतरीन लो कैच लिया. विराट ने इसके बाद हर्षित राणा की गेंद पर खुशदिल शाह का भी कैच लिया. खुशदिल के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी 241 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें: पीली जर्सी, बड़ी स्क्रीन और सन्नी देओल का साथ…भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को ऐसे एन्जॉय कर रहे धोनी
वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय
158 – विराट कोहली (299 मैच)156 – मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)140 – सचिन तेंदुलकर (463 मैच)124 – राहुल द्रविड़ (344 मैच)102 – सुरेश रैना (226 मैच)
वनडे में बतौर फील्डर सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी
218 – महेला जयवर्धने (448 मैच)160 – रिकी पोंटिंग (375 मैच)158 – विराट कोहली (299 मैच)156 – मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)142 – रॉस टेलर (236 मैच).



Source link