Agency:Local18Last Updated:February 23, 2025, 17:10 ISTअमेठी के 80 किसानों ने लखनऊ में होने वाली प्रदर्शनी के लिए आवेदन किया है, जहां वे अपने उगाए हुए फूल और सब्ज़ियां दिखा सकते हैं. प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को इनाम भी मिलेगा.X
स्टॉल लगाती महिलाएं फाइल फोटोहाइलाइट्सअमेठी के 80 किसानों ने लखनऊ प्रदर्शनी के लिए आवेदन किया.प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को इनाम मिलेगा.लखनऊ के राजभवन में होगी प्रदर्शनी, किसान दिखा सकेंगे अपने उत्पाद.अमेठी: किसान भाइयों और बहनों, अगर आप फूल या सब्ज़ी उगाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है! लखनऊ में एक बड़ी प्रदर्शनी होने जा रही है जहां आप अपने उगाए हुए फूल और सब्ज़ियां दिखा सकते हैं.
जिले के 80 किसानों ने किया आवेदनइस प्रदर्शनी में अमेठी के किसानों के लिए भी जगह है. इसके लिए आपको अपना नाम लिखवाना होगा. अभी तक 80 किसान अपना नाम लिखवा चुके हैं. नाम लिखवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होगा. आप खुद भी अपना नाम लिखवा सकते हैं या https://upflowershowlko.com पर जाकर ऑनलाइन भी नाम लिखवा सकते हैं.
किसानों को मिलेगा इनामजिला उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि प्रदर्शनी में अच्छा काम करने वाले किसानों को इनाम भी दिया जाएगा. प्रदर्शनी में शामिल होने से किसानों को अपना काम दिखाने का मौका मिलेगा और उनका उत्साह बढ़ेगा. यह प्रदर्शनी लखनऊ के राजभवन में होगी. इसमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से किसान आएंगे.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 23, 2025, 17:10 ISThomeuttar-pradeshफूलों सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, फटाफट करें आवेदन