Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 23, 2025, 13:04 ISTHealth Tips: फिटकरी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह त्वचा पर होने वाले छोटे-छोटे दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है. जब फिटकरी को पानी में डालकर नहाते हैं, तो यह त्वचा क…और पढ़ेंX
News 18 hindiहाइलाइट्सफिटकरी के पानी से नहाने से त्वचा स्वस्थ रहती है.फिटकरी पसीने की बदबू को दूर करती है.फिटकरी घावों और जलन में राहत देती है.नीरज राज/बस्ती:- फिटकरी का उपयोग हमारे स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए कई तरीकों से किया जाता है. क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो हमारे शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार होते हैं. यही कारण है कि फिटकरी को कई प्रकार के घरेलू उपचारों में इस्तेमाल किया जाता है. पहले के जमाने में जब दाढ़ी बनाने पर जो जलन महसूस होती थी या कट लग जाता है, तो उस पर फिटकरी लगाते थे, तो उन्हें काफी फायदा मिलता था. फिटकरी को यदि नहाते समय पानी में डालकर नहाया जाए तो काफी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है, तो चलिए जानते हैं फिटकरी के फायदों के बारे में.
1. त्वचा के लिए फायदेमंद
फिटकरी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह त्वचा पर होने वाले छोटे-छोटे दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है. जब फिटकरी को पानी में डालकर नहाते हैं, तो यह त्वचा की सेहत को बेहतर बनाता है. बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक आम बात है, लेकिन फिटकरी के इस्तेमाल से त्वचा में कसावट बनी रहती है इसके अलावा फिटकरी के एंटीफंगल गुण भी फंगल इंफेक्शन से राहत दिलाते हैं और पसीने से होने वाली समस्याओं को कम करते हैं.
2. मुंह की बदबू और मसूड़ों की समस्या से निजात
फिटकरी का एक और उपयोग है मुंह की बदबू और मसूड़ों से खून बहने की समस्या को दूर करने के लिए. फिटकरी के पानी से माउथवॉश करने से मुंह से बदबू कम होती है और मसूड़ों की सूजन और खून बहने की समस्या भी दूर होती है. यह दांतों के दर्द को भी कम करता है और दांतों की सेहत को बनाए रखता है.
3. बालों के लिए फायदेमंद
फिटकरी में सोडियम और पोटेशियम जैसे मिनरल्स होते हैं, जो बालों में डेंड्रफ को कम करने एवं ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं. लेकिन यह ध्यान रखें कि जिनके बालों में ड्राइनेस की समस्या है, उनको फिटकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह बालों की ड्राइनेस को और बढ़ा सकता है.
4. घावों और जलन में राहत
फिटकरी के एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण घावों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं. यदि किसी को किसी प्रकार का घाव हो या चोट लगी होतो फिटकरी का पानी उस पर लगाने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है और घाव जल्दी भरते हैं. इसके अलावा पेशाब में जलन जो महिलाओं में ज्यादा होता हैं पेशाब में जलन होने पर प्राईवेट पार्ट को फिटकरी से धोने पर काफी राहत मिलती है. यदि त्वचा पर भी जलन हो रही है तो फिटकरी पानी से धोने से राहत मिलती है.
5. पसीने और शरीर की बदबू से राहत
फिटकरी का एक और महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह पसीने से होने वाली बदबू को दूर करता है. पसीने के दौरान शरीर पर बैक्टीरिया और फंगस बढ़ने के कारण बदबू आती है, लेकिन फिटकरी के एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण इन बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करते हैं, जिससे शरीर से आने वाली बदबू कम होती है. फिटकरी के पानी से नहाने से पसीने की मात्रा भी कम होती है, जिससे शरीर ठंडा रहता है और ताजगी महसूस होती है.
Location :Basti,Basti,Uttar PradeshFirst Published :February 23, 2025, 13:04 ISThomelifestyleनहाते समय पानी में डाल दें ये चीज, शरीर को मिलेंगे चमत्कारी फायदे