महाकुंभ जाने की जिद कर रहा था पति, पत्नी बोली-मेरी तबीयत… सुनते ही बिगड़ गई बात, डीएम तक पहुंचा मामला

admin

महाकुंभ जाने की जिद कर रहा था पति, पत्नी बोली-मेरी तबीयत... DM तक पहुंचा मामला

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 23, 2025, 11:02 ISTBareilly News: बरेली में एक पति बार-बार अपनी पत्नी से महाकुंभ जाने की जिद कर रहा था. महिला ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है तुम अकेले ही चले जाओ. यह फैसला महिला को भारी पड़ गया. बात इतनी बिगड़ी कि डीएम साहब तक जा प…और पढ़ेंपति की तस्वीर लेकर बरेली कलेक्टर के दफ्तर पहुंची महिला.
हाइलाइट्सपति महाकुंभ जाने के बाद लापता.महिला ने डीएम से मदद की गुहार लगाई.महिला के बेटे की भी बीमारी से मौत हो चुकी है.रिपोर्टः राम विलास सक्सेना

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बेहद ही बेबस और लाचार महिला ने अपने पति को बरामद करने की गुहार लगाई है. महिला की माने तो उसके पति महाकुंभ जाने की बात कहकर घर से निकले थे . लेकिन 1 महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बावजूद अभी तक वह घर वापस नहीं लौटे हैं. महिला की माने तो इसका एक बेटा था उसकी भी बीमारी के चलते कई वर्ष पहले मौत हो गई थी. अब वह घर में अकेली है. वह अपने पति को कैसे और कहां ढूंढे? फिलहाल महिला ने बरेली के कलेक्टर से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.

बरेली के कलेक्टर दफ्तर में अपने पति की फोटो को सीने से चिपकाए मदद की गुहार लगाती महिला का नाम किरण है. बरेली जिला के थाना सुभाष नगर इलाके के गणेश नगर की रहने वाली हैं. महिला किरण की माने तो उनके पति ध्यान पाल ने 10 जनवरी को उनसे महाकुंभ चलने की बात कही. जीवन का अंतिम पड़ाव है चलो हम दोनों भी महाकुंभ में डुबकी लगा लें. महिला ने अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया और कहा मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है और तुम अकेले ही महाकुंभ चले जाओ वहां से जो तुम्हें पूर्ण लाभ मिलेगा उसमें मेरी भी हिस्सेदारी होगी. यह कहकर महिला ने पड़ोसियों से कुछ उधारी लेकर 10 जनवरी को अपने पति ध्यान पाल को खुशी-खुशी महाकुंभ भेज दिया.

दिन गुजरे, सप्ताह गुजरा, महीना बीता लेकिन ध्यान पाल अभी तक महाकुंभ से लौटकर नहीं आए. बेहद दुखी और परेशान हालत में महिला किरण हाथ में पति का फोटो लेकर बरेली के कलेक्ट्रेट पहुंची. पढ़ी-लिखी नहीं होने के चलते कलेक्ट्रेट तक पहुंचने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा. तो न्यूज़ 18 की टीम से मुलाकात हो गई. महिला किरण की माने तो घर में कोई भी नहीं है कि जिसके साथ वह महाकुंभ जाकर अपने पति को ढूंढ सके.

घर में एक बेटा था उसकी भी कई साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई, लेकिन अब वह बेहद ही बेबस और लाचार हैं. घर में खाने तक के लाले हैं वह प्रयागराज तक कैसे पहुंचे? स्वास्थ्य भी साथ नहीं दे रहा है. जेब भी खाली है. घर में भी खाने को नहीं है किराए के मकान में रहती हैं तो ऐसे में वह अपने पति की तलाश में कहां-कहां और कैसे जाए. फिलहाल अब इस इस बेबस और लाचार महिला ने बरेली के डीएम से मदद की गुहार लगाई है.
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :February 23, 2025, 11:02 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ जाने की जिद कर रहा था पति, पत्नी बोली-मेरी तबीयत… DM तक पहुंचा मामला

Source link