England vs Austrlia: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के बीच एक और राइवलरी देखने को मिली. 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से धूल चटाई. दोनों टीमों की तरफ से रिकॉर्डतोड़ पारियां देखने को मिली. लेकिन एक खिलाड़ी जिसकी चकाचौंध में चैंपियंस ट्रॉफी के रिकॉर्ड भी फीके नजर आए. ये प्लेयर अपने ही देश का ‘दुश्मन’ बन गया. दरअसल, हम बात कर रहे हैं जोश इंग्लिस की, जिनकी कहानी बेहद दिलचस्प है. भले ही उन्होंने इंग्लैंड की झोली में जीत डाल दी, लेकिन कनेक्शन ऑस्ट्रेलिया से खास है.
ठोका मैच विनिंग शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया टीम अपने दिग्गजों की गैरमौजूदगी के साथ उतरी. लेकिन इसका अहसास युवा प्लेयर्स ने होने नहीं दिया. न टीम में मिचेल स्टार्क थे, न हेजलवुड और न ही पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस जैसे घातक ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा नहीं थे और सामने था 352 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य. इसके बावजूद जोश इंग्लिस शतक की चकाचौंध में बड़े रिकॉर्ड्स भी फीके नजर आए. धुरंधरों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में 12 साल से चल रहा जीत का सूखा खत्म कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया में हुआ जन्म
जोश इंग्लिस का बर्थ प्लेस ऑस्ट्रेलिया है, लेकिन वह फैमिली के साथ इंग्लैंड शिफ्ट हुए थे. इंग्लैंड के लिए उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. 2022 में डेब्यू के बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तब तक क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े रहे जब तक ऑस्ट्रेलिया पर जीत का टैग नहीं लग गया. उन्होंने 120 रन की नाबाद पारी खेली और मैच के हीरो साबित हुए.
ये भी पढ़ें… AUS vs ENG: 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का सूखा खत्म, 29 साल के बल्लेबाज ने लिखी जीत की इबारत, घंटो में टूटा महारिकॉर्ड
फीके पड़े बेन डकेट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन डकेट ने इंग्लैंड की तरफ से जीत का अलार्म बजा दिया था. लेकिन 120 रन की पारी खेल ही उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 165 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 351 तक पहुंचा दिया था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम के द्वारा सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड कुछ घंटे में ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गया.