Team India Semi Final Equation: भारत और पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का यह सीजन बिल्कुल अलग जा रहा है. पाकिस्तान को जहां पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी, तो भारत ने टूर्नामेंट का अभियान बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ किया. अब 23 फरवरी को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो पाकिस्तान की नजरें जीत के साथ टूर्नामेंट में बने रहने पर होंगी. वहीं, भारत जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के इरादे से उतरेगी.
पाकिस्तान पर मंडराया बाहर होने का खतरा
पाकिस्तान के लिए हालात ऐसे हैं कि जिस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उन्होंने करीब तीन दशकों का इंतजार किया, उसी इवेंट से उनपर महज चार दिनों में बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ऊपर से उनके इनफ़ॉर्म और अकेले दम पर मैच का पासा पलटने वाले खब्बू बल्लेबाज फखर जमान भी टूर्नामेंट से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.
2017 फाइनल का बदला लेने पर नजर
परेशानियों से जूझ रहे पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया, 8 साल पहले इंग्लैंड में पाकिस्तान के हाथों मिली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला लेने के फिराक में होगी. भारत के लिए राहत की बात यह भी है कि उस फाइनल में मैच के हीरो रहे जमान अब टूर्नामेंट से ही बाहर हैं.
भारत के हौसले बुलंद
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी परीक्षा रही थी. जहां एक समय अक्षर हैट्रिक के करीब थे तो मोहम्मद शमी ने भी पांच विकेट हॉल के साथ अपने आईसीसी प्रेम को जारी रखा था. हालांकि, विराट कोहली का सस्ते में आउट होना भारत को खला जरूर होगा, लेकिन शुभमन गिल की निरंतरता और रोहित शर्मा के आक्रामक इंटेट से हौसले बुलंद होंगे.
पाकिस्तान का होगा इम्तिहान
दुबई की धीमी पिच पाकिस्तान के लिए एक और इम्तिहान लेकर आएगी, जो उन्होंने खुद ही किया है. पाकिस्तान के दल में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद ही हैं. इसके अलावा सलमान आगा और खुशदिल शाह के तौर पर स्पिन का विकल्प जरूर है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह दोनों ही कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे.
दुबई की पिच पर एक बार फिर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि एक तो जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच और धीमी होती जाएगी. साथ ही साथ दुबई में जल्दी मैच शुरू होने की वजह से ओस का असर भी बेहद कम दिखाई देगा.
हार के साथ ही बाहर हो जाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान को अभी दो मैच खेलने हैं – 23 फरवरी को भारत के खिलाफ और 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ. अगर पाकिस्तान भारत से हार जाता है, तो मेजबान के लिए टूर्नामेंट लगभग खत्म हो जाएगा, क्योंकि एक दिन बाद 24 फरवरी को न्यूजीलैंड के बांग्लादेश को हराने की उम्मीद है.
अगर हुआ उलटफेर तो…
हालांकि, यदि पाकिस्तान भारत को हरा देता है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस रोमांचक हो जाएगी. भारत के लिए इसकी राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ कठिन मैच खेलना होगा, जबकि टूर्नामेंट के मेजबान को अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत की उम्मीद होगी. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने आखिरी मैच को जीत लेते हैं तो भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका रनरेट ग्रुप में सबसे अच्छा रहे, क्योंकि मेजबान और कीवी टीम के भारत के बराबर ही 4-4 अंक हो जाएंगे. इस केस में सबसे अच्छे रनरेट वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.
संभावित भारतीय प्लेइंग-11
भारतीय प्लेइंग-11 में कोई बदलाव हो, इसकी संभावना बेहद कम है क्योंकि अर्शदीप सिंह की जगह मिले मौके को हर्षित राणा ने दोनों हाथों से लपका था. कुलदीप यादव भले ही विकेट नहीं निकाल पाए थे, लेकिन उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलना मुश्किल है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
संभावित पाकिस्तान प्लेइंग-11
जमान की जगह दल में बाएं हाथ के ओपनर इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है, लेकिन उनके पास उस्मान खान का भी विकल्प है जो अब तक वनडे इंटरनेशनल नहीं खेले हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इमाम-उल-हक की ही वापसी होगी. इमाम-उल-हक ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए वनडे विश्व कप 2023 में वनडे खेला था.
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रउफ.