बांदा के युवाओं को विदेश में नौकरी का मौका, इजरायल से लेकर जर्मनी और जापान में मिलेगी नौकरी

admin

संतान के कारण आज मन रहेगा अशांत, सोच-समझकर निर्णय लेने से होगा फायदा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 22, 2025, 23:54 ISTBanda News Today: यदि आप इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन के लिए…जॉब बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उनके पास विदेशों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग ने इजराइल, जापान और जर्मनी में नर्सिंग, केयरगिवर और सहायक नर्स के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नौकरी के लिए ये है जरूरी पात्रताबांदा के जिला सेवायोजन अधिकारी मोहित जायसवाल ने जानकारी दी कि यह भर्ती अभियान खासतौर पर नर्सिंग क्षेत्र में प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए है. इजराइल में भर्ती के लिए पदनाम होम बेस्ड केयरगिवर, योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा, अनुभव: न्यूनतम 1 वर्ष,आयु सीमा: 25 से 45 वर्ष,कुल पद: 5000वेतन: ₹1,31,818 प्रति माह रखा गया है.

इन पदों में भी भर्तीजापान में भर्ती के लिए पदनाम: केयरगिवर. योग्यता: नर्सिंग डिप्लोमा, अनुभव: न्यूनतम 1 वर्ष. आयु सीमा: 20 से 27 वर्ष. कुल पद: 50 वेतन: ₹1,16,976 प्रति माह

जर्मनी में भर्ती के लिए पदनाम: सहायक नर्स, योग्यता: नर्सिंग डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग, अनुभव: न्यूनतम 1 वर्ष,आयु सीमा: 24 से 40 वर्ष,कुल पद: 250, वेतन: ₹2,29,925 प्रति माह.

ऐसे करें आवेदनयदि आप इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा, इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बांदा में किसी भी कार्य दिवस पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर नंबर 155330 में संपर्क कर सकते हैं. आपको बता दें कि अभी तक इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है. हालांकि आज से इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है.
Location :Banda,Uttar PradeshFirst Published :February 22, 2025, 23:54 ISThomeuttar-pradeshबांदा के युवाओं को विदेश में नौकरी का मौका, इन पदों में निकली भर्ती

Source link