MP का एक आइडिया ऐसे बदल रहा UP के इस किसान की किस्मत, बंजर जमीन पर लहलहा रहा अनूठी फसल

admin

8वें नंबर पर उतरी और ठोक दी सबसे तेज फिफ्टी, लगाए 8 छक्के, UP को मिली पहली जीत

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 22, 2025, 23:54 ISTBamboo Cultivation : जिन किसानों के पास बंजर जमीन हो, यानी जिस पर वो खेती-किसानी नहीं कर पा रहे हैं, उस पर इस फसल के पौधे रोप देने चाहिए. 4 से 5 साल में पैसों की बारिश शुरू हो जाएगी.X

प्रगतिशील किसान आसाराम सिंह गोंडा. मध्य प्रदेश का एक आइडिया उत्तर प्रदेश में किस्मत बदल रहा है. गोंडा जिले के विकासखंड वजीरगंज के एक किसान 4 साल से बांस की खेती कर रहे हैं. उन्हें बांस की खेती का आइडिया मध्य प्रदेश के एक किसान को देखकर आया. फिर काफी रिसर्च के बाद उन्होंने बांस की खेती शुरू की. लोकल 18 से बातचीत में ग्राम सभा चांदपुर के प्रगतिशील किसान आसाराम सिंह बताते हैं कि उन्होंने हाई स्कूल तक पढ़ाई की. उसके बाद वो दिल्ली में जॉब करने लगे. कोरोनाकाल के बाद अपने घर लौट आए. इस बीच उन्होंने मध्य प्रदेश के एक किसान को बांस की खेती करते देखा.

कोई लागत नहीं

किसान आसाराम बताते हैं कि उन्हें मध्य प्रदेश में बलराम नाम के किसान को देखकर बांस की खेती करने का आइडिया मिला. आसाराम कहते हैं कि जिस किसान भाई के पास ऐसी जमीन हो, जिस पर वो खेती-किसानी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसी जमीन पर उन्हें बांस की खेती जरूर करनी चाहिए. इसकी खेती में कोई लागत नहीं लगती है. बस केवल पौधे और शुरुआती दौर में थोड़ी लागत लगेगी है. साल में एक बार या दो बार सिंचाई कर दो. इसकी खेती में पौधे 4 से 5 साल में पैसे देने शुरू कर देते हैं.

आसाराम सिंह बताते हैं कि अभी वो एक एकड़ में बांस की खेती कर रहे हैं. इसे आगे और बढ़ने की विचार कर रहे हैं. आसाराम सिंह बताते हैं कि वो बालकुआं बांस की वैरायटी की खेती कर रहे हैं. ये बांस काफी मोटा और लंबाई में काफी अच्छा होता है. इसकी डिमांड काफी रहती है.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :February 22, 2025, 23:54 ISThomeagricultureMP का एक आइडिया बदल रहा UP की किस्मत, बंजर जमीन पर लहलहा रही फसल

Source link