India vs Pakistan Live Streaming Details: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर महासंग्राम होने जा रहा है. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी. दुबई में होने वाले इस महामुकाबले में कुछ घंटे का समय बाकी रह गया है. इस मैच को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. ऐसे में हम इस आर्टिकल में मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए हैं. इसमें टॉस और मैच के समय से लेकर मुकाबला टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकते हैं शामिल है. इतना ही नहीं, आपको यह भी बताएंगे कि फ्री में इस ब्लॉकबस्टर मैच का कैसे लुत्फ उठाया जा सकता है.
भारत के हौसले बुलंद
भारतीय खिलाड़ी बुलंद हौसले लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे, क्योंकि रोहित एंड कंपनी ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की. जहां उसने बांग्लादेश को 6 विकेट धूल चटाकर टूर्नामेंट जीतने की ओर कदम बढ़ा दिया. वहीं, पाकिस्तान का आगाज अच्छा नहीं रहा, क्योंकि मेजबानों को न्यूजीलैंड ने ओपनिंग मैच में 60 रन से करारी हार का मुंह दिखाया.
भारत-पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उसका भारत के खिलाफ पलड़ा भारी है. मेजबान टीम ने भारत पर 3-2 से मामूली बढ़त हासिल की हुई है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी जीता था. भारत के खिलाफ वनडे मैचों में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी अच्छा है. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 135 वनडे मैचों में पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज की हैं, जबकि भारत ने 57 जीत दर्ज की हैं. 5 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.
पाकिस्तान: बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब है?
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच 23 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा.
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां है?
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच किस समय शुरू होगा?
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे होगा.
भारत में कौन से टीवी चैनल भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर किया जाएगा.
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकता हैं?
भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबला?
मोबाइल में Jio Hotstar ऐप पर यह मैच फ्री में देखा जा सकता है.