फिरोजाबाद के कांच के टेबल लैंप: पढ़ाई के लिए बेस्ट और सस्ते विकल्प

admin

पढ़ाई करने के लिए सबसे बेस्ट है ये कांच की टेबल लैंप

Agency:Local18Last Updated:February 22, 2025, 13:38 ISTस्टडी के लिए बेस्ट है ये कांच की टेबल लैंप,कीमत 150 रुपए से शुरू X

फिरोजाबाद में तैयार टेबल लैंप हाइलाइट्सफिरोजाबाद में कांच की टेबल लैंप 150 रुपए से शुरू.स्टडी के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत टेबल लैंप.विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध, 1500 रुपए तक की कीमत.फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद में कांच से विभिन्न आइटम तैयार किए जाते हैं.  वहीं यहां तैयार होने वाले कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटम भी काफी प्रसिद्ध हैं. पढ़ाई लिखाई के लिए इस्तेमाल होने वाली टेबल लैंप भी यहां तैयार की जाती है. वहीं इन टेबल लैंप को अलग-अलग तरह से डिजाइन भी किया जाता है और यह जलने के बाद बेहद खूबसूरत भी लगती है. इन टेबल लैंप की कीमत मार्केट में बेहद कम रहती है. स्टडी के लिए देश भर में यहां से टेबल लैंप तैयार कर भेजी जाती हैं.

स्टडी के लिए बेस्ट हैं ये टेबल लैंप फिरोजाबाद में फैंसी लाइट का व्यापार करने वाले दिनेश यादव ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए आगे उनके यहां हर साइज की टेबल लैंप तैयार की जाती है. इन टेबल लैंप को तैयार करने के लिए अलग-अलग कार्य भी किए जाते हैं. उनकी फैक्ट्री पर कारीगर सबसे पहले प्लेन शीशे को ग्राइंडर पर घिसकर चमकाते हैं. उसके बाद दूसरे कारीगरों द्वारा होने पर अलग-अलग डिजाइन बनाई जाती है. फिनिशिंग होने के बाद उन पर रंग बिरंगे आइटम लगाकर टेबल तैयार करते हैं. तैयार होने के बाद यह टेबल लैंप शोरूम पर बेचने के लिए पहुंच जाते हैं. पढ़ाई लिखाई करने के लिए यह लैंप स्टूडेंट्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी रोशनी में आराम से पढ़ाई की जा सकती है. वहीं यह टेबल लैंप देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं.

150 रुपए से होती है इस लैंप की शुरुआत लैंप कारोबारी ने बताया कि टेबल लैंप कई कलर में तैयार होते हैं. इन पर होल्डिंग के जरिए बल्ब लगाकर जलाया जाता है. रात की रोशनी में यह लैंप पढ़ाई के लिए काफी अच्छे हैं. पढ़ाई लिखाई करने वाले स्टूडेंट टेबल पर रखकर इस लैंप के जरिए आराम से पढ़ाई कर सकते हैं. मार्केट में इन लैंप की कीमत 150 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक रहती है.
Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :February 22, 2025, 13:38 ISThomeuttar-pradeshपढ़ाई करने के लिए सबसे बेस्ट है ये कांच की टेबल लैंप

Source link