Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 22, 2025, 09:34 ISTइन दिनों किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए अपील की जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से न केवल आपके खाते में किसान सम्मान निधि की रकम आएगी, बल्कि आपको सरकार की कई योजनाओं का भी लाभ …और पढ़ेंX
किसानों के लिए अनिवार्य है यह रजिस्ट्री।मुरादाबाद: इन दिनों किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए अपील की जा रही है. फार्मर रजिस्ट्री वह रजिस्ट्री है जिसके माध्यम से न केवल आपके खाते में किसान सम्मान निधि की रकम आएगी, बल्कि आपको सरकार की कई योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से तमाम कैंप लगाए जा रहे हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि सभी लोग अपनी अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा लें. जिससे वह सरकार की योजनाओं से वंचित न रहें.
24 फरवरी को आ रही अगली क़िस्त
उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 वीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जारी की जा रही है. इसमें मुरादाबाद जनपद में 2 लाख 68 हजार 909 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि जहां तक फार्मर रजिस्ट्री की बात है, तो 19वीं किस्त के बाद जो 20 भी किस्त आएगी. उसमें किसानों का फार्मर रजिस्ट्री करना बेहद अनिवार्य हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में मुरादाबाद जनपद पूरे प्रदेश में 9वें स्थान पर है. 48 प्रतिशत कृषकों ने अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा ली है बाकी कृषकों से भी अपील है कि वह यह कार्य अनिवार्य रूप से करा लें.
क्या है फायदे
उन्होंने कहा कि किसानों को यह जानना जरूरी है कि फार्मर रजिस्ट्री होती क्या है. फार्मर रजिस्ट्री का मतलब है किसानों की जमीन को आधार से जोड़ना. इसके साथ ही फार्मर रजिस्ट्री हो जाने पर एक यूनिक आईडी आपको मिलेगी. उसमें खसरा, खतौनी सहित किसान के सारे दस्तावेज लेकर किसान को जाना नहीं पड़ेगा. बस इस यूनिक आईडी से उनके सारे काम हो जाएंगे.
मिलेगी यूनिक आईडी
कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ भी इसी यूनिक आईडी से उन्हें मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि यह रजिस्ट्री पीएम सम्मान निधि का लाभ लेने वाले कृषकों को तो करानी है ही इसके अलावा जो लोग इस सम्मान निधि का लाभ नहीं ले रहे हैं उनको भी करानी बहुत जरूरी है, क्योंकि उन सभी को इसी रजिस्ट्री के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा. अगर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना है, तो इस रजिस्ट्री को जल्द से जल्द करा लें.
Location :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 22, 2025, 09:19 ISThomeuttar-pradeshसरकारी योजनाओं का उठाना है लाभ, तो किसान जरूर करा लें ये रजिस्ट्रेशन