Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 22, 2025, 08:25 ISTMahakumbh Traffic Updatesछ प्रयागराज महाकुंभ में चार प्रमुख शाही स्नानों के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई है. वीकेंड पर विशेष रूट डायवर्जन लागू किया गया है. बाहरी वाहनों को पार्किंग स्थलों की ओर मोड़ा …और पढ़ेंमहाकुंभ मेला क्षेत्रहाइलाइट्सवीकेंड पर महाकुंभ में विशेष रूट डायवर्जन लागू.बाहरी वाहनों को पार्किंग स्थलों की ओर मोड़ा जा रहा है.शनिवार-रविवार को वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध संभव.प्रयागराज: महाकुंभ में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा जैसे चार प्रमुख शाही स्नानों के खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. हर दिन मौनी अमावस्या के समान ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस अभूतपूर्व जनसैलाब को देखते हुए विशेष रूप से वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर, प्रशासन को विशेष रूट डायवर्जन लागू करनी पड़ रही है. ट्रैफिक के ताजा हालात जानने के लिए हमारे साथ बने रहें…
डायवर्जन प्लानभीड़ के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात जाम की समस्या खड़ी हो गई है. डीसीपी सिटी की टीम ने बेहतर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर खड़ी गाड़ियों का चालान किया और दर्जनों कारों को क्रेन की मदद से पार्किंग स्थलों तक पहुंचाया, जिससे सड़कों को जाम से मुक्त कराया जा सके. कुंभ मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, पुलिस ने बाहरी वाहनों को एंट्री प्वाइंट से ही पार्किंग स्थलों की ओर मोड़ दिया है.
शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है, जिसे देखते हुए मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. शहर के बाहरी इलाकों में स्थित पार्किंग स्थलों में वाहनों को पार्क कराया जाएगा, जिससे मेला क्षेत्र और शहर के अंदर यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके.
अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
दिल्ली-एनसीआर की ओर से आने वाले वाहनों को धूमनगंज के नेहरू पार्किंग और मेला पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
बनारस की ओर से आने वाले वाहनों को अंदावा पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को चीनी मिल पार्किंग, झूसी और समय माता पार्किंग, झूसी में पार्क किया जाएगा.
अयोध्या और लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को बेला कछार पार्किंग में पार्क किया जाएगा.मध्य प्रदेश और रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को सरस्वती हाईटेक पार्किंग और नए यमुना पुल पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
यह विस्तृत योजना श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है, ताकि महाकुंभ में आने वाले सभी भक्त शांति और सुरक्षा के साथ इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बन सकें.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 22, 2025, 07:14 ISThomeuttar-pradeshशाही स्नानों के बाद भी श्रद्धालुओं का सैलाब, वीकेंड पर ट्रैफिक डायवर्जन