explosive batsman like virender sehwag will soon make debut in indian odi team hits sixes from the first ball | Team India: भारत की वनडे टीम में जल्द डेब्यू करेगा सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, पहली गेंद से उड़ाता है छक्के

admin

explosive batsman like virender sehwag will soon make debut in indian odi team hits sixes from the first ball | Team India: भारत की वनडे टीम में जल्द डेब्यू करेगा सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, पहली गेंद से उड़ाता है छक्के



Team India: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही है. टीम ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई. भारत की नजरें 12 साल बाद इस टूर्नामेंट की जीतने पर हैं. आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी नाम की थी. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत की वनडे टीम में जल्द ही एक विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है. यह ऐसा बल्लेबाज है जो पहली ही गेंद से छक्के-चौके ठोकता है.
जल्द डेब्यू करेगा ये खूंखार बल्लेबाज!
दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जल्द ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. उन्होंने कहा, ‘अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय थी. इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल सकता है.’ गांगुली का कहना है, ‘अभिषेक शर्मा जैसा बल्लेबाज दुनिया की किसी भी टीम में जगह बना सकता है.’
टी20 क्रिकेट में उड़ा रहे गर्दा
24 साल के इस बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में अपनी अद्भुत बैटिंग स्किल्स ने दुनियाभर के दिग्गजों को प्रभावित किया है. खासकर उनकी बेखौफ बल्लेबाजी से गेंदबाज भी हैरान रह जाते हैं. अभिषेक शर्मा भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच 535 रन बनाए हैं. अब तक के अपने छोटे से टी20 इंटरनेशनल करियर में अभिषेक दो शतक जमा चुके हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्होंने 135 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी, जो उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर है.
आईपीएल में लगाया रनों का अंबार
अभिषेक शर्मा की भारतीय टी20 टीम में एंट्री आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद हुई. इस आईपीएल सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए रनों का अंबार लगाया. इस युवा बल्लेबाज ने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 16 मैचों में 484 रन जड़ दिए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 75 रन रहा. आईपीएल में उनके करियर पर नजर डालें तो 63 मैचों में 1377 रन बना चुके हैं. 



Source link