Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 21, 2025, 22:11 ISTMaha Kumbh 2025: एक तरफ तो लोग काफी ज्यादा पैसा खर्च कर और जाम का झाम झेलते हुए महाकुंभ मेला पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वहां पहुंचने के बाद लोगों को तगड़ा चूना लग रहा है.X
सुदर्शनप्रयागराज: महाकुंभ 2025 में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ के चलते कई श्रद्धालुओं के साथ गजब ही कांड हो जा रहे हैं. कुछ लोगों को तो लाखों का चूना लग चुका है. इसी तरह महाकुंभ मेले में आए कर्नाटक के एक श्रद्धालु के साथ बड़ा कांड हो गया. वह प्रयागराज तो आए थे महाकुंभ मेला घूमने और संगम स्नान करने लेकिन यहां उन्हें डुबकी लगाना महंगा पड़ गया.कर्नाटक के सुदर्शन नाम के शख्स लगभग 50,000 रुपये खर्च कर अपने परिवार के साथ कर्नाटक से प्रयागराज पहुंचे थे. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह प्रयागराज संगम पर अपने परिवार के साथ डुबकी लगा रहे थे और जैसे ही डुबकी लगाकर वह ऊपर आए उनके गले से 40 ग्राम का गोल्ड का चेन गायब हो गया. इसे लेकर वह हैरान हो गए और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से इस मामले में कुछ खास सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली जिससे वह उदास हैं. उन्होंने बताया कि वह एसपी से भी इसकी शिकायत करेंगे. कर्नाटक के पीड़ित का कहना है कि भले ही उनकी सोने की चेन न मिले लेकिन पुलिस वालों को कम से कम इस पर कुछ एक्शन लेना था लेकिन वह महाकुम्भ में आए भक्तों को नहलाने में व्यस्त हैं.महिलाओं की गैंग है सक्रियसुदर्शन ने लोकल 18 के जरिए बताया कि जब वह डुबकी लगाने जा रहे थे तो उनके परिवार के एक व्यक्ति वीडियो बना रहे थे लेकिन कैमरे के आगे बैग लगाकर तीन महिला और दो पुरुष उनको घेर लेते हैं और जैसे ही वह डुबकी लगाकर निकलते हैं तो उनके गले की चेन झपट लेते हैं और उनको पता भी नहीं चलता.
सुदर्शन ने बताया कि वहां इतना धक्का-मुक्की हो रही थी कि उन्हें लगा कि इसी धक्का मुक्की ही वजह से किसी का हात उनके गले पर लग गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह पता ही नहीं चला कि ये किसी की चोरी की चाल थी. इन दोनों जिस तरह से सोने की कीमत बढ़ती हुई है ऐसे में उनकी 40 ग्राम के सोने की चेन की कीमत लगभग ₹4,00000 थी. यानी महिलाओं की गैंग ने सुदर्शन को 4 लाख का चूना लगा दिया.
उन्होंने लोकल 18 को वह वीडियो भी दिखाया कि किस प्रकार वह डुबकी लगाने गए तो उनके गले में चैन थी लेकिन निकले तो चेन गायब थी. वीडियो में यह भी दिखाया कि महिला गैंग ने किस तरह से बैग लगाकर कांड को अंजाम दिया. हालांकि, महिला का चेहरा सामने नहीं आ पाया है लेकिन सुदर्शन कहते हैं कि अगर पुलिस वाले प्रयास करते तो उनकी चैन मिल सकती थी.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 21, 2025, 22:11 ISThomeuttar-pradeshसंगम में लगाई डुबकी, सिर ऊपर निकालते ही लगा 4 लाख का चूना