Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 21, 2025, 20:16 ISTPilibhit Tiger Reserve News : पीलीभीत में नेपाली हाथी उत्पात मचाने को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लिए यही नेपाली हाथी फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं. टाइगर रिजर्व में पर्यटक…और पढ़ेंX
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में विचरण करता हाथी.हाइलाइट्सपीलीभीत में नेपाली हाथियों का झुंड देखा गया.पर्यटकों को बाघों के साथ हाथियों का भी दीदार हो रहा है.पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर के लिए प्रति व्यक्ति खर्च लगभग 1000 रुपये है.
पीलीभीत. वैसे तो पीलीभीत में नेपाली हाथियों की आमद उत्पात लेकर आती है लेकिन बीते दिनों रास्ता भटक पीलीभीत के जंगलों में पहुंचा 5 हाथियों का झुंड पर्यटकों के लिए बोनस साबित हो रहा है. गौरतलब है कि हाथियों की साइटिंग के लिए दुधवा को मुफीद माना जाता है. लेकिन इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को बाघों के साथ ही साथ हाथियों के दीदार भी हो रहे हैं.
दरअसल, बीते साल 2024 की 27 दिसंबर को 5 हाथियों का झुंड रास्ता भटक कर बाराही के रेंज के रास्ते पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दाखिल हुआ था. इस झुंड में 5 हाथी थे जो कई दिनों तक पीलीभीत के जंगलों में ही घूमते रहे. इसके बाद से इनकी जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी. अभी हाल ही में एक बार फिर से हाथियों के पीलीभीत में देखे जाने की खबरें सामने आई थीं. दो हाथी लगातार माला व दियोरिया रेंज के आसपास देखे जा रहे हैं. वहीं हाल ही में महोफ रेंज में सैर कर रहे सैलानियों को भी हाथी के दीदार हुए थे.
पीलीभीत में करें हाथियों का दीदारऐसा माना जा रहा है कि ये वही हाथियों का झुंड है जो भटक कर पीलीभीत पहुंचा था. वहीं अनुकूल आबोहवा होने के चलते उन्होंने यहीं डेरा जमाया हुआ है. पर्यटन के लिहाज से ऐसा होना एक अच्छा संकेत है. अब तक हाथियों की साइटिंग के लिए लोग जिम कॉर्बेट या फिर दुधवा नेश्नल पार्क को मुफीद मानते हैं. अगर पीलीभीत में भी हाथियों की साइटिंग होने लगे तो यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
आप भी ऐसे कर सकते हैं सैरअगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने की सोच रहे हैं तो पहले कुछ बातें जान लें. पीलीभीत में डॉरमेट्री से लेकर लक्जरी रिजॉर्ट तक मौजूद हैं. अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो ये रेंज 500 रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक जाती है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर के लिए प्रति व्यक्ति लगभग एक हजार रुपये खर्च आता है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 21, 2025, 20:16 ISThomeuttar-pradeshPTR के लिए फायदे का सौदा बने नेपाली हाथी, बाघ के साथ अब करें हाथियों का दीदार