champions trophy 2025 if india repeat 3 big mistakes vs pakistan they made against bangladesh will cost team | IND vs PAK: बांग्लादेश से जीत तो गए, लेकिन भारत ने नहीं सुधारी ये 3 गलतियां तो छोड़ेगा नहीं पाकिस्तान!

admin

champions trophy 2025 if india repeat 3 big mistakes vs pakistan they made against bangladesh will cost team | IND vs PAK: बांग्लादेश से जीत तो गए, लेकिन भारत ने नहीं सुधारी ये 3 गलतियां तो छोड़ेगा नहीं पाकिस्तान!



India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को दुबई में होनी है. इस मुकाबले का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी, जबकि टीम इंडिया के बांग्लादेश पर जीत के साथ हौसले बुलंद हैं. भले ही पाकिस्तान की शुरुआत हार के साथ हुई है, लेकिन टीम इंडिया ने अगर बांग्लादेश वाले मैच में की तीन गलतियां मेजबान टीम के खिलाफ दोहराई तो उसे हार का सामना करना पड़ सकता है.
जीत के साथ टीम इंडिया का आगाज
रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दी और जीत के साथ टूर्नामेंट शुरू किया. शुभमन गिल (नाबाद 101 रन) और मोहम्मद शमी (5 विकेट) इस जीत के हीरो रहे, जिनके दम पर रोहित एंड कंपनी ने मुकाबला अपने नाम किया. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया की कुछ कमियां भी नजर आईं, जो भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले में दोहराना नहीं चाहेंगे.
खिलाड़ियों से छूटे कैच
भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए निराश किया. खासकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आसान से कैच टपका दिया, जिससे अक्षर पटेल की हैट्रिक मिस हो गई. स्लिप में फील्डिंग करते हुए रोहित के हाथ से जाकेर अली का कैच छूटा, जिन्होंने इस फायदा उठाते हुए 68 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या के हाथों तौहीद हृदय को जीवनदान मिला, जिसका पूरा फायदा लेते हुए उन्होंने शतक ठोका. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी फील्डिंग करना भारी पड़ सकता है.
स्पिनर्स के आगे फंसे भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया के बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ फंसते नजर आए. बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और रिशाद होसैन ने स्पिन के कुल 20 ओवर फेंके. इनमें भारतीय बल्लेबाजों ने 75 रन जोड़े. इस दौरान रनरेट 4 से भी कम का रहा. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मजबूती से स्पिनर्स का सामना करना होगा. बता दें कि पाकिस्तान के पास अबरार अहमद समेत कई स्पिन गेंदबाजी के ऑप्शन हैं.
शॉट का करना होगा सही चयन
भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के सही शॉट सेलेक्शन करना होगा, जो बांग्लादेश के खिलाफ कई बल्लेबाजों से देखने को नहीं मिला. ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह 41 रन के स्कोर पर चलते बने. उनके अलावा श्रेयस अय्यर भी बड़े शॉट के चलते ही आउट हुए. अक्षर पटेल के साथ भी यही देखने को मिला. केएल राहुल को जीवनदान नहीं मिलता तो भारतीय टीम के लिए दिक्कतें बढ़ सकती थीं. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की ये गलतियां टीम पर भारी पड़ सकती हैं.



Source link