राहुल ने चढ़ा दिया विराट का पारा, मैदान पर किया तगड़ा ब्लंडर, कोहली ने सरेआम निकाल दी भड़ास| Hindi News

admin

राहुल ने चढ़ा दिया विराट का पारा, मैदान पर किया तगड़ा ब्लंडर, कोहली ने सरेआम निकाल दी भड़ास| Hindi News



ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान तगड़ा ब्लंडर हो गया. केएल राहुल ने अपनी इस गलती की वजह से स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को भी भड़का दिया. विराट कोहली खुद पर काबू नहीं रख पाए और गुस्से में सरेआम अपनी भड़ास निकाल दी. विराट कोहली का ये बर्ताव कैमरे से बच नहीं पाया. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
केएल राहुल ने बीच मैदान पर किया ब्लंडर
दरअसल, ये घटना बांग्लादेश की पारी के दौरान 23वें ओवर की है. इस ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने एक आसान सा स्टंपिंग चांस मिस कर दिया और बांग्लादेश के बल्लेबाज जेकर अली को जीवनदान मिल गया. केएल राहुल अगर यह स्टंपिंग कर देते तो जेकर अली 24 रन पर आउट हो जाते. जेकर अली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 68 रनों की पारी खेली. तौहीद हृदोय के साथ मिलकर जेकर अली ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की पार्टनरशिप कर ली.
 (@S0HAIB_7) February 20, 2025

भड़क उठे विराट कोहली
केएल राहुल ने जब जेकल अली को स्टंप आउट करने का मौका गंवाया तो स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भड़क उठे. केएल राहुल की इस गलती की वजह से विराट कोहली बेहद खफा नजर आए. विराट कोहली को इस दौरान गुस्से में कुछ बड़बड़ाते हुए भी देखा गया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केएल राहुल की विकेटकीपिंग सवालों के घेरे में आ गई, क्योंकि वह गेंद को पकड़ने में असफल रहे और स्टंप आउट करने का मौका चूक गए.
भारत ने जीता मैच
हालांकि मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था. मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया. शुभमन गिल ने नाबाद 101 रन बनाए और भारत ने 229 रनों के लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी भी की. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रनों की तेज पारी खेली, जिसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.



Source link