Last Updated:February 21, 2025, 13:16 ISTसोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश का एक शख्स अपनी सऊदी अरब की जिंदगी से लोगों को रूबरू करवाता है. विदेश में अपने लाइफ एक्सपीरिएंस शेयर करने के दौरान उसे खुद एक बेहद अजीब चीज नजर आई, जिसे उसने लोगों के साथ शेयर किया. अच्छे से पैक कर विदेश भेजा जाता है गाय और भैंस का मीट (इमेज- फाइल फोटो)हर साल भारत से लाखों लोग विदेश जाते हैं. जहां कई लोग सिर्फ घूमने-फिरने के लिए विदेश जाते हैं तो कई हमेशा के लिए वहीं जाकर बस जाते हैं. भारत में लोगों का ऐसा माइंडसेट है कि विदेशों में जिंदगी भारत के मुकाबले ज्यादा बेहतर है. लेकिन असलियत तो सिर्फ वही जानते हैं जो अपना देश छोड़ पराए मुल्क में बस गया है.
भारत के उत्तर प्रदेश का एक युवक सऊदी अरब में जाकर बस गया है. अब ये शख्स वहां की लाइफस्टाइल लोगों के साथ शेयर करता है. सऊदी में एक भारतीय की जिंदगी कितनी मुश्किल है, इसकी झलक शख्स लोगों को दिखाता है. हाल ही में उसने सऊदी के सुपरमार्केट में शॉपिंग करते हुए लोगों को ऐसी चीज दिखाई, जिसने सबके होश उड़ा दिए. शख्स को सऊदी में यूपी के मीट को बिकते देखा. इसके बाद उसने प्लास्टिक उठा कर लोगों को सारी डिटेल बताई.
बिक रहा था भैंसे का मांसभारत में चिकन और मटन तो आपने खूब बिकते देखा होगा लेकिन शख्स को सऊदी के मार्केट में भारत से भेजा गया भैंसे का मांस नजर आया. जी हां, सऊदी में यूपी से पैक मीट के पैकेट्स बेचे जा रहे थे. ये फ्रोजेन भैंस का मीट था. यानी भारत से भैंस के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे सऊदी भेजा जाता है. इन पैकेट्स को अच्छे से पैक कर बर्फ में रखा जाता है ताकि ये खराब ना हो. फ्रोजेन मीट लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं और जल्दी खराब नहीं होते.