रोते-रोते बैंक भागी महिला, मैनेजर से बोली- ‘मेरे अकाउंट में….’, डिटेल देख खिसक गई पैरों तले जमीन, हो गई बेहोश! – woman living separately with husband for last 2 years ask bank details from manager in Noida what happened next shocked UP police completely

admin

एक पेड़,दो फसलें और बंपर कमाई!देसी ट्रिक से 40 हजार की लागत से 3 लाख का मुनाफा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 20, 2025, 19:44 ISTNoida Latest News : नोएडा में एक महिला भागते-भागते बैंक पहुंची. बैंक पहुंचते ही उसने बैंक मैनेजर से मिलने की गुहार लगाई. अनुमति मिलने के बाद वह मैनेजर से मिली और अपना लोन अकाउंट का डिटेल दिया. जैसे ही मैनेजर ने…और पढ़ेंनोएडा में पत्नी ने तलाक के लिए केस दायर किया, पति ने उसके नाम पर ले लिया 41 लाख का लोन, एफआईआर… (प्रतीकात्मक फोटो)
हाइलाइट्समहिला के फ्लैट पर 41 लाख का फर्जी लोन लिया गया.महिला ने पति और बैंककर्मियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की.नोएडा. कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था. इसी बीच पति ने बैंककर्मियों के साथ मिलकर पत्नी के फ्लैट पर 41 लाख का लोन ले लिया. पत्नी को जब मामले की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. महिला मूलरूप से इटावा की रहने वाली है. उसने पति और बैंककर्मियों पर 41 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सेक्टर-63 में एफआईआर दर्ज कराई है.

इटावा जिले के गांव खुदायगंज की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह करीब तीन साल से पति से अलग रह रही है और कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. इसी बीच पति ने बैंककर्मियों के साथ मिलकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर पर दिल्ली के फ्लैट पर 41 लाख का लोन ले लिया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.

राजधानी एक्सप्रेस में बैठ गया पूरा परिवार, TT ने पूछा – टिकट कहां है? जवाब सुनते ही कोच में मच गई भगदड़!

पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 2008 में गाजियाबाद के कुलभूषण सिंह से हुई थी. जून 2022 से वह अपने पति से अलग रह रही है. तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसने मायके की मदद से दिल्ली के मयूर विहार फेज-तीन स्थित कोंडली में फ्लैट खरीदा था. 2017 में आईडीबीआई बैंक से 42 लाख रुपये का लोन लिया था. जून 2022 में लोन के 12.70 लाख रुपये के लोन के बचे थे. अब बैंक से पता चला कि उसी संपत्ति पर 41 लाख रुपये का टॉपअप लोन सेक्टर-63 स्थित आईडीबीआई बैंक से करा लिया गया है.

महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!

जब बैंक की शाखा में जानकारी की तो ब्रांच मैनेजर ने कोई जानकारी नहीं दी और उल्टा बैंक से भगा दिया. बाद में पीड़िता को पता चला कि उसके पति ने साजिश के तहत बैंक कर्मचारियों से साथ मिलकर फर्जी साइन करके पीड़िता के नाम पर 41 लाख रुपये का टॉपअप लोन लिया है. सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 19:37 ISThomeuttar-pradeshबैंक भागी महिला, मैनेजर से बोली- ‘मेरे अकाउंट में….’, डिटेल देख हुई बेहोश!

Source link