Bangladesh trapped in Mohammed Shami bowling Zaheer Khan world record broken IND vs BAN Champions Trophy | मोहम्मद शमी जैसा कोई नहीं…बांग्लादेश को ‘पंजे’ में फंसाया, तोड़ा जहीर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

admin

Bangladesh trapped in Mohammed Shami bowling Zaheer Khan world record broken IND vs BAN Champions Trophy | मोहम्मद शमी जैसा कोई नहीं...बांग्लादेश को 'पंजे' में फंसाया, तोड़ा जहीर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड



ICC Champions Trophy 2025 India vs Bangladesh Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में मोहम्मद शमी ने तबाही मचा दी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में घातक गेंदबाजी की. शमी ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम की कमर तोड़ दी और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. आईसीसी टूर्नामेंट से शमी को खास लगाव है और उन्होंने इसी में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली.
शमी ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड
शमी वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके अब 60 विकेट हो गए. इस मामले में उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जहीर ने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर टीम इंडिया के लिए 59 विकेट झटके थे. शमी दुबई में 5 विकेट लेकर उनसे आगे हो गए. उन्होंने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए.
वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद शमी – 60जहीर खान- 59जवागल श्रीनाथ- 47रवींद्र जडेजा- 43जसप्रीत बुमराह- 42अनिल कुंबले- 42
ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट से मोहम्मद शमी का लव अफेयर…विकेटों का ‘सबसे तेज दोहरा शतक’, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्पेशल लिस्ट में शमी का नाम
शमी ने इस मैच में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए दूसरी बेस्ट बॉलिंग है. उनसे आगे रवींद्र जडेजा हैं. इस भारतीय स्पिनर ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे. शमी और सचिन तेंदुलकर और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं…रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान! चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आया नाम
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
5/36- रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल, 20135/53- मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश, दुबई, 20254/38- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका, 19984/45- जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो,2002



Source link