यूपी के किसान होंगे और बलवान, योगी सरकार हुई मेहरबान, बजट में खोला खजाना

admin

यूपी के किसान होंगे और बलवान, योगी सरकार हुई मेहरबान, बजट में खोला खजाना

Agency:News18IndiaLast Updated:February 20, 2025, 13:53 ISTUP Budget 2025 For Farmers: योगी सरकार ने किसानों के लिए भी अपना खजाना खोल दिया. अन्न दाताओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. इनमें पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत कई घोषण…और पढ़ेंबजट 2025 में यूपी के किसानों पर योगी सरकार हुई मेहरबान.हाइलाइट्स योगी सरकार ने किसानों के लिए अपना खजाना खोला.पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 79,500 करोड़ रुपये का ऐलान.पीएम कुसुम योजना के तहत 22,089 सोलर पंपों की स्थापना होगी.लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. एक के बाद एक बड़ी सौगात का योगी सरकार ने ऐलान किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने से पहले कहा, अधूरी ख्वाहिशें जीने का मजा देती है, सब मांगें पूरी हो जाएंगी तो तमन्ना किसकी करोगे. इस बजट में किसानों का खास ध्यान रखा गया है. आइए बताते हैं बजट में देश के अन्न दाताओं के लिए क्या कुछ घोषणाएं की गई है.

योगी सरकार ने बजट में किसानों के लिए खोला खजाना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के करीब 3 करोड़ किसानों को करीब 79,500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है.

79,500 करोड़ रुपये डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में लगभग 10 लाख किसानों को 496 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी जाएगी.

पीएम कुसुम योजना के तहत कुल 22,089 सोलर पंपों की स्थापना कराई जाएगी, जिससे किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी और ऊर्जा की बचत होगी.

दुर्घटना पर मिलेगी मदद: बजट में की गई घोषणा के मुताबिक, अगर कोई किसान दुर्घटना का शिकार हो जाता है, तो उसे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलेगी. यह योजना 14 सितंबर 2019 से लागू है.

गन्ना किसानों को मिलेगा लाभ: इसके साथ ही, गन्ना किसानों को समय पर भुगतान किया जाएगा. योगी सरकार ने साल 2017 से अब तक, करीब 46 लाख गन्ना किसानों को 2.73 लाख करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान कराया है.

किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के लिए साल 2017 से एस्क्रो एकाउन्ट मैकेनिज्म शुरू किया गया है, जिसके फलस्वरूप चीनी मिलों में गन्ना मूल्य मद की धनराशि के व्यावर्तन पर पूर्ण अंकुश लगा है.

 यह गन्ना मूल्य भुगतान इसके पूर्व के 22 वर्षों के सम्मिलित गन्ना मूल्य से 59,143 करोड़ रूपये अधिक है.

औसत गन्ना उत्पादकता 72 टन प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 85 टन प्रति हेक्टेयर बढ़ जाने से किसानों की आय में औसतन 370 रुपये प्रति कुंटल की दर से 43,364 रूपये प्रति हेक्टेयर की वृद्धि हुई.

वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिये शोध संस्थानों के वैज्ञानिक, छात्र तथा हमारे परिश्रमी किसान भाई बधाई के पात्र है.

Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 13:53 ISThomeuttar-pradeshयूपी के किसान होंगे और बलवान, योगी सरकार हुई मेहरबान, बजट में खोला खजाना

Source link