Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 20, 2025, 09:47 ISTJaunpur Road Accident: जौनपुर में दो सड़क हादसों में 8 की मौत, 24 घायल. मृतक प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. पहला हादसा बदलापुर में बस-ट्रक टक्कर से, दूसरा टाटा सुमो-वाहन टक्कर से हुआ.Jaunpur Road Accident: जनुपुर सड़क हादसों में 8 श्रद्धालुओं की मौत हाइलाइट्सजौनपुर में दो सड़क हादसों में 8 की मौत, 24 घायलप्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे सभी मृतकपहला हादसा बस-ट्रक टक्कर से, दूसरा टाटा सुमो-वाहन टक्कर से हुआरिपोर्ट: मनोज सिंह पटेल
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. सभी मृतक प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे. पहला हादसा बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर हाइवे पर हुआ, जहां झारखंड से महाकुंभ जा रहे परिवार की सूमो गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दूसरा हदसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस चावल लदे ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 27 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है.
जौनपुर पुलिस ने बताया कि समय करीब रात्रि 01.30 बजे सरोखनपुर अंडरपास के ऊपर हाईवे पर जौनपुर की तरफ से जनपद सुल्तानपुर की तरफ जा रही टाटा सुमो (JH02 AX 1652) को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें सवार 11 लोगों में से पांच लोगों की सीएचसी बदलापुर ले जाते समय मृत्यु हो गई, जिनमें तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है. 6 लोगों को सीएचसी बदलापुर से जिला हॉस्पिटल जौनपुर रेफर किया गया है. घायलों की पहचान कांति देवी पत्नी शंभू उम्र 60 वर्ष, नितेश कुमार पुत्र राजनाथ उम्र 20 वर्ष, पता हजारीबाग झारखंड, और चार अज्ञात शामिल है.
पुलिस के मुताबिक इस हादसे के डेढ़ घंटे बाद लगभग 3:00 बजे सड़क पर ट्रक ट्रेलर नंबर UP25DT7433 में बस नंबर HR67C6900 पीछे से टक्कर मार दिया गया, जिसमें सवार लगभग 50 यात्रियों में से ड्राइवर मोनू सिंह सन ऑफ पूरन लाल सुल्तानपुरी दिल्ली व ड्राइवर के दो परिजन नाम अज्ञात की सीएचसी बदलापुर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. बस में सवार 27 लोगों को चोटें आई हैं, जिनको सीएससी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया है.
घयलों का विवरणराधा देवी उम्र 70 वर्ष, गीतांजलि उम्र 31 वर्ष, तारा उम्र 65 वर्ष, कमलेश उम्र 50 वर्ष, मनसा उम्र 48 वर्ष, हरिश्चंद्र उम्र 61 वर्ष, मीना देवी उम्र 65 वर्ष, बबली उम्र 46 वर्ष, सुभाष उम्र 50 वर्ष, दिनेश उम्र 39 वर्ष, रंजीत उम्र 40 वर्ष, दिनेश कुमार चौबे उम्र 55 वर्ष, कविता उम्र 45 वर्ष, हरिश्चंद्र उम्र 61 वर्ष, भगवान सिंह उम्र 58 वर्ष, मायावती उम्र 55 वर्ष, प्रेमचंद उम्र 55 वर्ष, किशोरी लाल उम्र 60 वर्ष, लक्ष्मी उम्र 32 वर्ष, सुरेश उम्र 55 वर्ष, सुशीला देवी उम्र 60 वर्ष, सरस्वती देवी उम्र 55 वर्ष, आशीष उम्र 30 वर्ष, शकुंतला उम्र 54 वर्ष, सुशीला उम्र 65 वर्ष, रामवती उम्र 60 वर्ष और गीता उम्र 55 वर्ष पता दिल्ली।
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 09:47 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ जा रही डबल डेकर बस और सूमो जौनपुर में हुई हादसे का शिकार, 8 की मौत