Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 19, 2025, 23:36 ISTलखीमपुर खीरी जिले में लगातार बाघ रिहायशी इलाकों में देखें जा रहे हैं , वहीं दूसरी और कार चालक किशनपुर जा रहे थे अचानक रास्ते में सड़क पार करते हुई दिखाई दिया बाघ, कार में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और …और पढ़ेंX
बाघ का वीडियो लखीमपुर खीरी जिले में लगातार बाघ रिहायशी इलाकों में देखें जा रहे हैं , वहीं दूसरी और कार चालक किशनपुर जा रहे थे अचानक रास्ते में सड़क पार करते हुई दिखाई दिया बाघ, कार में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,दुधवा टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है इसी कारण लगातार बाघों की चहल कदमी देखी जा रही है. सड़क पार कर बाघ झाड़ियां में छिप गया.
दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकलकर बाघों की चहलकदमी लगातार रिहायशी इलाकों में देखी जा रही है, जिस कारण घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है और वे अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं.
कार चालक शादी में शामिल होने के लिए किशनपुर जा रहे थे इसी दौरान अचानक जंगल के रास्ते पर कार से जा रहे कार चालकों के सामने सड़क पार करते हुए दिखाई दिया बाघ मचा हड़कंप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है बीते कुछ दिनों से लखीमपुर जिले में लगातार बाघों के जंगल से बाहर चहलकदमी करने की वीडियो सामने आ रहे हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इनमें कई ऐसे बाघ हैं तो जंगल के बाहर सक्रिय हैं. इससे जुड़े वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं.
दुधवा नेशनल पार्क में देश-विदेश से सैलानी आते हैं और वन्य जीवों का दीदार करने के लिए दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में आकर जिप्सी पर सवार होकर वन्यजीवों के दीदार करते हैं तो वहीं दूसरी और जनपद के लोगों के लिए बाघ व तेंदुआ की चहल कदमी के कारण दहशत का माहौल व्याप्त है।
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 23:36 ISThomeuttar-pradeshलखीमपुर में कार के सामने आया बाघ, मचा हड़कंप, देखें वीडियो