Sanath Jayasuriya Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के मुकाबले के साथ हुआ. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. टॉम लेथम (118 रन*) और विल यंग (107*) के शानदार शतकों से न्यूजीलैंड ने अपनी लड़खड़ाई पारी को संभालते हुए एक बड़ा टारगेट सेट किया. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया. यह रिकॉर्ड एक बार नहीं, बल्कि कुछ समय के अंतराल में दो बार ध्वस्त हुआ.
यंग-लेथम का रिकॉर्डतोड़ शतक
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की पारी एक समय पर लड़खड़ा गई थी, जब उसके तीन बल्लेबाज 73 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, ओपनर विल यंग ने एक छोर संभाले रखा और टॉम लेथम के साथ मिलकर बड़ी शतकीय पारी की. यंग ने 107 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, जिसमें12 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं, लेथम के बल्ले से नाबाद 118 रन निकले, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. यंग चैंपियंस ट्रॉफी में शतक ठोकने वाले चौथे बल्लेबाज बने. वहीं, लेथम ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के 5वें बल्लेबाज हैं.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के शतकवीर
102* – क्रिस केर्न्स vs भारत, नैरोबी, 2000145* – नाथन एस्टल vs यूएसए, द ओवल, 2004100 – केन विलियमसन vs ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 2017107 – विल यंग vs पाकिस्तान, कराची, 2025118* – टॉम लेथम vs पाकिस्तान, कराची, 2025
दो बार टूटा जयसूर्या का रिकॉर्ड
दरअसल, यंग ने पारी में 103वां रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. हालांकि, यंग के नाम यह रिकॉर्ड होने के बाद ही लेथम ने जयसूर्या और अपने साथी को पीछे छोड़कर खुद कर इस पर कब्जा जमा लिया. अब लेथम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जयसूर्या ने 2002 में कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
21 साल बाद किसी कीवी बल्लेबाज ने किया ऐसा
दाएं हाथ विल यंग ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया. वह 21 साल में पहले कीवी ओपनर और कुल मिलाकर सिर्फ दूसरे कीवी ओपनर बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाया. न्यूजीलैंड के इतिहास में उनसे पहले पहले केवल एक ही ओपनर चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने में कामयाब हुआ है. वो नाम है नाथन एस्टल, जिन्होंने 2004 में ओवल में यूएसए के खिलाफ खेला नाबाद 145 रन बनाए थे. इसके अलावा यंग मौजूदा टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए.
सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेथम
लेथम ने भी अपनी शतकीय पारी से एक खास क्लब में एंट्री मार ली. वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले इतिहास के सिर्फ तीसरे ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनसे पहले एंडी फ्लॉवर और कुमार संगाकारा ही ऐसा कर पाए हैं. एंडी फ्लॉवर ने 2002 में भारत के खिलाफ 145 रन बनाए थे. वहीं, संगाकारा ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 134 रन की पारी खेली थी.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
145 – एंडी फ्लॉवर vs भारत, कोलंबो, 2002134* – कुमार संगकारा vs इंग्लैंड, द ओवल, 2013100* – टॉम लेथम vs पाकिस्तान, कराची, 2025