दीदी से सहमत हैं अखिलेश यादव, ‘मृत्य कुंभ’ पर मिलाई हां में हां, जो कहा, सही कहा

admin

किसान से हुआ बाघ का सामना, खतरे में पड़ी टाइगर की जान... जानें कैसे?

Last Updated:February 19, 2025, 13:27 ISTपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ वाले बयान पर अब अखिलेश यादव का रिएक्शन आया है. अखिलेश यादव ने दिए गए बयान पर सहमति जताई है. महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार के साथ बीजेपी पर साधा निशाना (इमेज- फाइल फोटो)ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहे जाने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने सहमति जताई है. ममता बनर्जी के ‘मृत्युकुंभ’ बयान पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, जो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के बारे में कहा, वह सही है. उनके राज्य से भी लोगों ने जानें खोई हैं. बंगाल और अन्य राज्यों से आए लोगों की एक बड़ी संख्या की मौत हुई है.

आयोजन पर सवाल खड़े करते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ के खिलाफ एफआईआर भी नहीं दर्ज हो रही है. यह महाकुंभ क्यों आयोजित किया गया था? भक्त तो सदियों से आते रहे हैं, कुंभ प्राचीन समय से चल रहा है. इस आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी थी?

बीजेपी ने किया गुमराहअखिलेश यादव ने सीएम योगी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री ने कहा था कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है, तो लोगों को विश्वास हो गया. जब उन्होंने मशहूर हस्तियों और अन्य प्रसिद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित किया, तो लोग और भी आश्वस्त हो गए कि व्यवस्था अच्छी होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भाजपा जनता के भावनाओं का लाभ उठा रही है. इस कुंभ में सबसे ज्यादा लापता व्यक्तियों के मामले हैं, सबसे ज्यादा मौतें हुई है और सबसे ज्यादा लोग बीमार हुए हैं.

बंद होते स्कूलों पर जताई चिंतावहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री का भाषा या विकास से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप रिकॉर्ड देखें तो 11 लाख प्राइमरी स्कूल बंद हो चुके हैं. कितने इंटरमीडिएट स्कूल खोले गए हैं? चाहे वह पॉलिटेक्निक हो, आईटीआई हो या इंजीनियरिंग, सरकार इसके बारे में कितना ध्यान दे रही है? शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे सुधारें? समय-समय पर रिपोर्ट आई हैं. सरकार को यह सोचना चाहिए कि 11 लाख प्राइमरी स्कूल बंद हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश यूपी में हैं.”
First Published :February 19, 2025, 13:27 ISThomeuttar-pradeshदीदी से सहमत अखिलेश यादव, ‘मृत्य कुंभ’ पर मिलाई हां में हां, जो कहा, सही कहा

Source link