Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 19, 2025, 11:25 ISTGreater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां विदेशी जहाज में नौकरी के नाम युवकों से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही…और पढ़ेंX
अगर आपको भी आया है विदेशी जहाज में नौकरी का ऑफर, तो हो जाएं सावधान: वरना जा सकतीहाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में विदेशी नौकरी के नाम पर ठगी.कंपनी ने युवाओं से करोड़ों की ठगी की.पुलिस मामले की जांच कर रही है.ग्रेटर नोएडा: यूपी के नोएडा से एक ऐसी ठगी का मामला सामने आया, जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. विदेश में यात्री जहाज पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक कंपनी ने देश भर के कई बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है. एक व्यक्ति से 220000 रुपए लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगी. वहीं, सेक्टर 62 में कंपनी के ऑफिस पर ताला लगा देख पीड़ितों ने रुपए वापस दिलाने की मांग करते हुए थाने पहुंच गए. थाना सेक्टर-58 में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
फर्जी ऑफर लेटर से दिया लालच
कानपुर देहात के रहने वाले नूतन तिवारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बीएससी के बाद मर्चेंट नेवी का कोर्स जयपुर से किया था. इसके बाद जब कोर्स पूरा हो गया तो एक दोस्त के माध्यम से वह नोएडा की एक कंपनी के संपर्क में आया. इस दौरान उसे दुबई, श्रीलंका, सोमालिया और सिंगापुर में यात्री जहाज पर नौकरी दिलाने का वादा किया गया. साथ ही उसे बताया गया कि उन्हें 900 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 75000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा. फरवरी 2024 में संपर्क होने के बाद उन्होंने तीन बार में आरोपियों को 2 लाख 20 हजार दे दिए.
दिए गए बड़े-बड़े ऑफर
नोएडा के सेक्टर 62 में आरोपियों ने एक ऑफिस बनाया हुआ था. उसी ऑफिस में उन्हें एक ऑफर लेटर भी दिया गया, जिसमें जल्द नौकरी दिलवाने की बात थी. पीड़ित ने बताया उनकी संख्या सबसे अधिक है. सभी से 2 लाख 20 हजार रुपए लिए गए है. अब आरोपी कंपनी का ऑफिस बंद करके फरार हो गए. पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. जांच में जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ितों ने बताया अपना दर्द
पीड़ित ने बताया कि आरोपी मर्चेंट नेवी के अलावा दूसरे प्रोफाइल पर देश ही नहीं विदेश में भी नौकरी लगवाने का दावा करते हैं. इसमें कुछ लोग फंसे हैं. जहां कंपनी की तरफ से कई लोगों को गोवा और विभिन्न नौकरी के लिए भेजा गया था. जहां उन्हें काम करवाने के बाद वेतन तक नहीं मिला. कुछ से तो जबरन काम करवाया गया. जहां से वह किसी प्रकार से भाग कर अपनी जान बचाए हैं.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 11:25 ISThomeuttar-pradeshठगी! विदेशी जहाज में नौकरी का ऑफर, फर्जी लेटर से उड़ा रहे जिंदगी भर की कमाई