Last Updated:February 19, 2025, 09:16 ISTUP Police Bharti Sarkari Naukri:इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के फैसले को खारिज कर दिया है. अब 936 पदों के लिए चयन प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है.UP Police Recruitment: यूपी पुलिस की यह भर्ती प्रक्रिया नहीं होगी कैंसिल. UP Police Bharti: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 8 जनवरी के सिंगल जज बेंच के आदेश को चुनौती देने वाली विशेष अपील को स्वीकार करते हुए यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटरों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के फैसले को खारिज कर दिया है. यह निर्णय न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ द्वारा 14 फरवरी को दिया गया, जिसमें अभ्यर्थी प्रशांत कुमार मिश्रा और तीन अन्य द्वारा दायर विशेष अपील पर सुनवाई की गई.
हाई कोर्ट का यह आदेश 18 फरवरी को अपलोड किया गया है. वर्ष 2022 में यूपी पुलिस ने 936 रेडियो ऑपरेटरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के लिए लगभग 40,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. प्रारंभिक विज्ञापन में केवल डिप्लोमा होल्डर को योग्य माना गया था, लेकिन बाद में डिग्री होल्डर को को भी आवेदन की अनुमति दी गई.
सिंगल जज बेंच ने अपने आदेश में कहा था कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पास पहले से स्थापित मानकों को बदलने का अधिकार नहीं है. इस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य नहीं माना जाएगा. कोर्ट ने पूरी चयन प्रक्रिया को रद्द करने के आदेश को खारिज कर दिया और अधिकारियों को नियमों में बदलाव करने की छूट दी.
वर्ष 2022 में भर्ती बोर्ड की तत्कालीन अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने डिग्री होल्डर को आवेदन की अनुमति दी थी, जिससे 70% से अधिक डिग्री होल्डर्स ने आवेदन किया. बाद में भर्ती बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने इस निर्णय को रद्द कर दिया, जिसके बाद डिग्री होल्डर ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी.
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर का क्या है काम पुलिस रेडियो ऑपरेटर का मुख्य कार्य कम्युनिकेशन सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करना है. इनकी जिम्मेदारियों में शामिल हैं:पूरे पुलिस नेटवर्क में संपर्क बनाए रखना.संदेशों और सूचनाओं का आदान-प्रदान करना.असिस्टेंट ऑपरेटरों द्वारा सौंपे गए कार्यों की रिपोर्टिंग.
ये भी पढ़ें…Indian Army में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, 2 लाख से अधिक है सैलरी
First Published :February 19, 2025, 09:11 ISThomecareerUP Police की यह भर्ती नहीं होगी कैंसिल, हाई कोर्ट ने सुनाया ये अहम फैसला