Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 18, 2025, 23:59 ISTSultanpur News: रामचेत ने बताया कि जब से राहुल गांधी उनकी दुकान पर आए और कच्चा माल और आधुनिक सिलाई मशीन उनको उपलब्ध कराया तब से उनके व्यापार में गुणोत्तर वृद्धि हुई है. और अब हुए पहले की तुलना में प्रतिदिन में …और पढ़ेंX
दिल्ली में रामचेत मोची से मुलाकात करते राहुल गांधी कहते हैं कब किसकी किस्मत कहां और कब बदल जाए यह कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले रामचेत मोची के साथ. एक दिन वह अपनी दुकान पर जूते की सिलाई कर रहे थे लेकिन इसी बीच उनकी दुकान पर एक ऐसे शख्स का आगमन होता है जिसने रामचेत मोची को आर्थिक रूप से संपन्न करने के साथ-साथ पूरे देश में उनके नाम को भी परिचित कर दिया. जी हां बात कर रहे हैं रामचेत मोची और राहुल गांधी के बारे में. दरअसल सुल्तानपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुप्तागंज में रामचरित लकड़ी की एक गुमटी पर जूता चप्पल आदि सिलने का काम करते हैं. अभी हाल ही में रामचेत का परिवार राहुल गांधी से मिलने दिल्ली गया हुआ था..
दिल्ली पहुंचा रामचेत का परिवारलोकल 18 से बातचीत के दौरान रामचेत ने बताया कि जब से उनकी मुलाकात हुई है तब से उनके दिन बदल गए हैं. सोमवार को रामचेत का परिवार राहुल से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचा और सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान उसने सोनिया और प्रियंका को अपने हाथों से बनी चप्पलें भेंट की, जबकि राहुल को दूल्हा बनने पर जूता चप्पल भेंट करने की बात कह रहा है.
झोपड़ी में रहते हैं रामचेत मोचीरामचेत की मुलाकात भले ही गांधी परिवार से हुई हो लेकिन आज भी रामचेत घास फूस की झोपड़ी में रहते हैं और फटी मच्छरदानी के अंदर रात्रि में सोते हैं. उनके पास रहने के लिए पक्के मकान का अभाव जिसकी मांग उन्होंने सरकार से की है.
व्यापार में हुई बढ़ोत्तरीरामचेत ने बताया कि जब से राहुल गांधी उनकी दुकान पर आए और कच्चा माल और आधुनिक सिलाई मशीन उनको उपलब्ध कराया तब से उनके व्यापार में गुणोत्तर वृद्धि हुई है. और अब हुए पहले की तुलना में प्रतिदिन में अधिक संख्या में जूते की सिलाई कर पा रहे हैं. इसके बाद इनका जीवन तेजी से परिवर्तित हुआ है.
राहुल गांधी से हुई यह बातरामचरित ने बताया कि उनकी मुलाकात के दौरान राहुल गांधी उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी से बहुत सारी बातें हुई जिसमें राहुल गांधी ने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स दिए और सोनिया गांधी ने बच्चों को व्यापार में साथ देने की सलाह दी.
बेटी और बहू को सोनिया ने कपड़े देकर की विदाईरामचरित के परिवार और गांधी परिवार की सुखद मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने रामचरित की बेटी और बहू को कपड़ा उपहार देकर उनकी विदाई की बेटी को सूट सलवार तो बहु को साड़ी दिया. इस दरमियान बेटी ने बताया कि वे लोग राहुल गांधी के कुत्ते के साथ भी खूब खेले.
मिली यह सुविधारामचरित के परिवार ने बताया कि राहुल गांधी ने उनके परिवार का दिल्ली आने के लिए टिकट करा दिया था इसके बाद स्टेशन पर उनको रिसीव करने के लिए लग्जरी गाड़ी आई और होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई इसके साथ ही कई तरह के पकवान खिलाकर उनका स्वागत किया गया इसके अलावा दिल्ली में इंडिया गेट ,कुतुब मीनार आदि कई टूरिस्ट प्लेस पर भी घुमाया गया.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshसुल्तानपुर के रामचेत मोची को राहुल गांधी का गिफ्ट, घर बुलाकर किया ये काम