Last Updated:February 18, 2025, 19:52 IST
चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक युवक उदास बैठा था. जीआरपी लगातार गश्त कर रही थी. जवान उसके पास गए और पूछताछ शुरू की. उसने कहा कि कुछ नहीं और यह कहकर भागने लगा. जीआरपी को शक हुआ.दो तीन महीने से कर था वारदात.लखनऊ. लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक युवक उदास बैठा था. जीआरपी लगातार गश्त कर रही थी. वह युवक पिछले तीन घंटे से वहीं बैठा था. कई ट्रेनें आयीं और चलीं गयी लेकिन वह नहीं गया. इस पर जीआरपी को शक हुआ. जब प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन नहीं थी तो जवान उसके पास गए और पूछताछ शुरू की. उसने कहा कि कुछ नहीं और यह कहकर भागने लगा. जीआरपी का शक पुख्ता हो गया. उसे रोककर सख्ती से पूछताछ की गयी तो सच्चाई जानकर जीआरपी के होश उड़ गए.
ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी/ मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिए व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 18 फरवरी को भी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान प्लेटफार्म नं0 8/9 एक युवक बैठा दिखा. यह युवक काफी देर से बैठा था. पूछताछ करने पर अपना नाम सलमान उर्फ राघव निवासी डालीगंज बताया. जीआरपी को इसकी लंबे समय समय तलाश थी. यह ट्रेनों में चोरी करता था. शातिर किस्म का अपराधी है.
अभियुक्त ने बताया कि ट्रेनों मे यात्रियों के सो जाने व ट्रेन मे चढ़ते समय यात्रियों को टारगेट कर लेता था. इसके बाद मौका मिलते ही मोबाइल, बैग आदि सामान की चोरी करता और फरार हो जाता. इस तरह के पहले भी कई अपराध कर चुका है व जेल जा चुका है. दो तीन महीने से लगातार वारदात कर रहा है. चोरी करने के बाद बैग व अन्य सामान फेंककर कीमती सामान ले जाता था. आज वही कीमती सामन बेचने के लिए आया था, चोरी का सामान बेचने की किसी से बात हुई थी. उसीका जिसका इंतजार कर रहा था. कई घंटे बाद भी वो नहीं अया. इसलिए बैठा था. उसी दौरान जीआरपी ने उसे कपड़ लिया. अपराधी को जेल भेज दिया गया है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 19:52 ISThomeuttar-pradeshप्लेटफार्म में उदास बैठा था, GRP ने पूछा- क्या हुआ, कुछ नहीं बोल भागने लगा